BPSC (Pre) 2008
41. राँची शहर स्थित है:
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) झारखण्ड में
उत्तर (d)
42. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की......प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है।
(a) 76
(b) 56
(c) 67
(d) 52
उत्तर (c)
43. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है:
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय मार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
उत्तर (a)
44. भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है:
(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद् परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से
उत्तर (c)
45. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है:
(a) उत्तर-पूर्वी मानूसन से
(b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण.पूर्वी मानसून से
(d) संवाहनिक वर्षा से
उत्तर: चारों विकल्प गलत हैं।
46. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है:
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखण्ड में
(d) बिहार में
उत्तर (d)
47. भारत में 1991- 2001 में साक्षरता की वृद्धि दर है:
(a) 10.8 प्रतिशत
(b) 12.6 प्रतिशत
(c) 14.3 प्रतिशत
(d) 15.5 प्रतिशत
उत्तर (b)
48. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य है:
