BPSC (Pre) 2008
61. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
62. एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है:
(a) एक सलाहकार समिति
(b) एक प्रशासकीय अधिकरण
(c) एक परामर्शदात्री समिति
(d) एक निरीक्षण प्राधिकरण
उत्तर (b)
63. श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक हैः
(a) 10वाँ
(b) 11वाँ
(c) 12वाँ
(d) 13वाँ
उत्तर (d)
64. भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुत्र है:
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) श्री राजीव गाँधी
(c) डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
उत्तर (c)
65. श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?
(a) 10वाँ
(b) 11वाँ
(c) 12वाँ
(d) 13वाँ
उत्तर (d)
66. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?
(a) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
(b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
(c) जब प्रधानमन्त्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
(d) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है।
उत्तर (b)
67. हमारे संविधान के अनुसार, राज्यसभा का कार्यकाल:
(a) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
(b) प्रत्येक पांच वर्ष में समाप्त हो जाता है
(c) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है।
(d) समाप्त होने का विषय नहीं है
उत्तर (d)
68. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र सम्बोधित करता है:
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को
उत्तर (a)
69. एक गैर-सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है:
(a) उपराष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) महान्यायवादी
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
उत्तर (c)
70. भारत के संविधान में मौलिक कर्त्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?
(a) 32वें संशोधन अधिनियम
(b) 42वें संविधान संशोधन
(c) 15वें संशोधन अधिनियम
(d) 46वें संविधान संशोधन
उत्तर (b)
71. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएँ क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त हैं?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 18
उत्तर (d)
अर्थव्यवस्था
72. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे सम्बन्धित प्रक्षेत्र का अंश है:
(a) 22 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
उत्तर (a)
73. भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था:
(a) भारत सहायता क्लब
(b) भारत सहायता बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
74. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए:
