BPSC (Pre) 2011
21. कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया। प्रस्ताव का उद्देश्य था:
(a) अपने लिए संविधान बनाने का अधिकार, परन्तु ऐसा नहीं हुआ
(b) स्व-शासन सुनिश्चित करना
(c) उत्तरदायी सरकार
(d) स्वयं की सरकार
उत्तर (b)
22. प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत किया गया था ?
(a) 1935 का अधिनियम
(b) 1932 का अधिनियम
(c) 1936 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम
उत्तर (a)
23. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि:
(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(c) यह एक शुभ दिन था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
24. ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।’’ किसने कहा ?
(a) एम. के. गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) भगत सिंह
उत्तर (c)
25. मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई, वर्ष:
(a) 1880 में
(b) 1881 में
(c) 1882 में
(d) 1883 में
उत्तर (कोई विकल्प सही नहीं है।)
26. भारतीय राष्ट् रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेश में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
(a) 52
(b) 62
(c) 72
(d) 82
उत्तर (c)
27. स्वतन्त्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल थे:
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) सुरेन्द्र नाथ
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) बी.आर. अम्बेडकर
उत्तर (a)
28. असहयोग आन्दोलन शुरू किया गया, वर्ष:
(a) 1918 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में
उत्तर (b)
29. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट:
(a) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935 का आधार बनी
उत्तर (c)
30. ‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे?
(a) राजगुरू
(b) भगत सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) ऊधम सिंह
उत्तर (c)
31.
