top of page
< Back

BPSC (Pre) 2008

141. नेवल एअर स्टेशन ‘गरुड़’ कहाँ स्थित है?  

(a) नई दिल्ली  

(b) कोचीन 

(c) चेन्नई 

  (d) देहरादून 

उत्तर (b) 

142. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है?  

(a) कलकत्ता  

(b) हैदराबाद  

(c) चेन्नई  

(d) दिल्ली  

उत्तर (b) 

143. कौन-सा देश जी-8 का सदस्य देश नहीं है?  

(a) भारत  

(b) जर्मनी  

(c) जापान 

  (d) कनाडा  

उत्तर (a) 

144. चीन की समाचार एजेन्सी का क्या नाम है?  

(a) चाइना न्यूज   

(b) चाइना टाइम्स  

(c) चाइना न्यूज एजेन्सी  

(d) न्यू चाइना रिपोर्ट  

उत्तर (c) 

145. किस देश की सरकारी रिपोर्ट को येलो बुक कहा जाता है? 

(a) फ्रांस 

  (b) ब्रिटेन  

(c) इटली  

(d) जर्मनी  

उत्तर (a) 

146. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई? 

(a) 1956 ई. 

  (b) 1944 ई. 

(c) 1950 ई. 

  (d) 1947 ई. 

उत्तर (a) 

147. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष में प्रारम्भ की गई? 

(a) 1996 ई. 

(b) 1997 ई. 

(c) 1998 ई.  

(d) 1999 ई.  

उत्तर (d) 

148. विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला ‘विश्व शान्ति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?  

(a) वैशाली  

(b) नालन्दा  

(c) राजगीर  

(d) पटना  

उत्तर (a) 

149. भारत में एक समय पश्चिम बंगाल और आन्ध्र प्रदेश में सीमित नक्सलवाद अब इन राज्यों में भी फैल चुका हैः  

(a) उड़ीसा, छत्तीसगढ़ झारखण्ड, बिहार 

(b) बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश  

(c) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-काश्मीर, राजस्थान 

(d) झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक, गुजरात  

उत्तर (a) 

150. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गई?  

(a) 1965 ई. 

  (b) 1970 ई. 

(c) 1910 ई. 

  (d) 1950 ई.  

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page