25. विविध
• किसका घनत्व सबसे अधिक है ?
- डायमंड ( हीरा )
• संयंत्र और मशीनरी है
- उत्पादक की वस्तुएं
• किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है। उसका तीन - चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है।
-8 महीने
• न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में किसका संरक्षण होता है ?
- द्रव्यमान , ऊर्जा और संवेग का
• जब कोई कण और कोई प्रतिकरण परस्पर संपर्क में आते हैं तो वे क्या करते हैं ?
- एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं ।
• परिवेश ह्रास दर कितनी होने पर परिवेश - वायु स्थिर होती है ?
- सब - ऐडियाबेटिक
• एक्स - किरणों के तरंगदैर्घ्य को मापने के लिए कौन - से उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
- ब्रेग स्पेक्ट्रममापी
• सौर कण जब पृथ्वी पर ध्रुवों पर टकराते हैं तब वह क्या उत्पन्न करते हैं ?
- अरोरा
• वेन एलेन ( Van Allen ) रेडिएशन बेल्ट की खोज कब हुई थी ?
-1958
• वेन एलेन लेयर वायुमंडल में कहां पर स्थित है ?
- आयनोस्फियर के आगे
• इसर ो द्वारा सूर्य के प्रभावमंडल के अध्ययन हेतु प्रक्षेपित किया जाने वाला उपग्रह कौन - सा है ?
- आदित्य
• उत्तरी गोलार्द्ध में ध्रुवीय ज्योति को क्या कहते हैं ?
- औरोरा बोरेलिस
• ऐसी रेखायें जो समान मेघाच्छादन की स्थिति के क्षेत्रें को प्रदर्शित करती हैं , क्या कहलाती हैं ?
- आइसोनेफ
• साइबेरिया , कनाडा , यू . एस . ए . व दक्षिण तथा उत्तरी ध्रुवों पर पाये जाने वाले तूफानों को किस नाम से जाना जाता है ?
- बिल्जर्ड
• सूर्य की किरणों की तीव्रता किससे मापी जाती है ?
- एक्टिनोमीटर
• विकिरण ऊर्जा को मापने के लिए कौन - सा यंत्र काम में लेते हैं ?
- बोलोमीटर
• पहाड़ों की ऊंचाई किस यंत्र से मापी जाती है ?
- क्लाइनोमीटर
• रंगों की गहनता की जांच किससे की जाती है ?
- कलरीमीटर
• सन् 1901 में भौतिकी का सबसे पहला नोबल पुरस्कार किस भौतिकीविद् को प्रदान किया गया था ?
- विल्हेल्म कॉनरेड रुंटगेन को
• अल्बर्ट आइंस्टाइन को वर्ष 1921 में भौतिकी का नोबल पुरस्कार उनकी आपेक्षिकता के सिद्धांतों के लिए नहीं बल्कि उनके किसी और कार्य के लिए दिया गया था। किस कार्य के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार मिला था ?
- प्रकाश- विद्युत प्रभाव के नियम की खोज के लिए
