21. परमाणु भौतिकी
• परमाणु के नाभिक में क्या होता है ?
- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
• हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?
- अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
• परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?
- ऑटो हान
• विद्युत् उत्पादन के लिए प्रयुक्त नाभिकीय रिएक्टर आधारित है
- नाभिकीय विखंडन पर
• रेडियो एक्टिवता की परिघटना की खोज किसने किया था ?
- बैकुरल ने
• रेडियो एक्टिवता को मापा जाता है
- गाइगर - मुलर काउंटर द्वारा
• परमाणु घड़ी किसके संक्रमण ( ट्रांजिशन ) पर आधारित होती है ?
- सीजियम के
• परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है ?
- नाभिकीय व िखण्डन
• सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण क्या है ?
- नाभिकीय संलयन
• हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था ?
- सैमुएल कोहेन
• भारी पानी शब्द किसका सूचक है
- ड्यूटीरियम ऑक्साइड ( D 2 O )
• किस कण का शृंखला - अभिक्रिया के लिए यूरेनियम के विखंडन के दौरान बना रहना अनिवार्य है ?
- न्यूट्रॉन
• विघटनाभिकता का क्या कारण है ?
- अस्थायी न्यूक्लियस
• न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?
- जेम्स चैडविक को
• किस तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति क्या है जो परमाणुओं से बनी है , जिसमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन , 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन हैं ?
-35
• उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
- समस्थानिक
• परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण कौन - कौन हैं ?
- प्रोटॉन , इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
• किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी होगी ?
-19
• किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है , उसके
- न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
• किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा
- कभी धनात्मक नहीं हो सकती
• चालन बैंड इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता छिद्रों से अधिक होती है , क्योंकि
- उसकी टक्कर कम बार होती है
• न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या
- सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है
• परमाणु क्रमांक ‘20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा
-2, 8, 8, 2
• जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं , तो उनमें क्या पाया जाता है ?
- विपरीत चक्रण
• कौन - सा कण बच जाता है जब हाइड्रोजन परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन को खो देता है ?
- एक प्रोटॉन
• परमाणु के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले मूल कण कौन - कौन हैं ?
- प्रोटॉन और न्यूटॉन
• प्लूटोनियम कैसा तत्व है ?
- रेडियोएक्टिव
• यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है ?
- सीसा ( लेड )
• हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी ?
- नील्स बोर ने
• रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग द्वारा किसकी खोज हुई ?
- प्रोटॉन
• ‘ इलेक्ट्रॉन - वोल्ट ’ किसका मात्रक है ?
- ऊर्जा का
• सिग्नल ( संकेत ) को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अन्तरित करने वाली युक्ति क्या है ?
- ट्रांजिस्टर
• जर्मेनियम है एक :
- सेमी. कण्डक्टर
• ट्रांजिस्टर के संविचरण में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
- सिलिकॉन
• किसी ‘ मिडी ’ फाइल में अनुदेशों से ध्वनि उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है
- संश्लेषक ( सिंथेसाइजर )
• कैथोड किरणें होती हैं :
- प्रोटॉन की धारा
• इलेक्ट्रॉन पर कैसा आवेश होता है ?
- ऋण आवेश
• किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण होता है
- विखंडन अभिक्रियण
• एन . पी . टी . का पूरा रूप क्या है ?
- न्यूक्लियर नॉन - प्रोलिफेरेशन ट्रीटी
• नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन का काम कौन करता है ?
- यूरेनियम
• आधुनिक पनडुब्बियों में कौन - सा ईंधन प्रयोग किया जाता है ?
- नाभिकीय ( न्यूक्लीय ) ईंधन
• न्यूक्लीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
- नियामक ( Moderator )
• सौर ऊर्जा का कारण है
- संलयन अभिक्रियाएँ
• परमाणु रियेक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का आइसोटोप कौन है ?
- U 235
