UPPSC Pre Paper 2017
41. अधोलिखित में से कौन सा जीव से जैव मण्डल तक जैविक संगठन का सही क्रम है?
(a) जनसंख्या → पारिस्थितिक तंत्र → समुदाय → भू-दृश्य
(b) भू-दृश्य → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र → जनसंख्या
(c) जनसंख्या → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र → भू-दृश्य
(d) जनसंख्या → भू-दृश्य → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र
42. निम्न में से कौन सा तंत्र सही सुमेलित नहीं है?
ग्रीनहाउस गैस - स्रोत
(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड - थर्मल पावर स्टेशन
(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन - आटोमोबाइल
(c) नाइट्रस ऑक्साइड - जलमग्न धान के खेत
(d) सल्फर डाइऑक्साइड - ईंट के भट्टे
43. हरित गृह प्रभाव से वातावरण में निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन होता है?
(a) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ जाती है।
(b) वायुमण्डल में आर्द्रता बढ़ जाती है।
(c) जीवधारियों की संख्या बढ़ जाती है।
(d) वायु की गति बढ़ जाती है।
44. ‘सबके लिए सत्त ऊर्जा दशक’ पहल हैः
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का
(b) भारत का
(c) जर्मनी का
(d) विश्व बैंक का
45. भोपाल गैस दुर्घटना का कारण थाः
(a) मिथाईल आइसोसाइनेट का रिसाव
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का रिसाव
(c) सल्फर डाइऑक्साइड का रिसाव
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव
46. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
प ्रदूषक - होने वाली बीमारी
(a) पारा - मिनामाटा बीमारी
(b) कैडमियम - इटाई-इटाई बीमारी
(c) नाइट्रेट आयन - ब्लू बेबी सिन्ड्रोम
(d) फ्रलोराइड आयन - अपच
47. निम्नलिखित में से किसे वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सान्द्रता मानी जाती है?
(a) 0.02 प्रतिशत
(b) 0.03 प्रतिशत
(c) 0.02 प्रतिशत
(d) 0.05 प्रतिशत
48. वर्षा की मात्रा निर्भर करती हैः
(a) हवा के दबाव पर
(b) वायुमण्डल में नमी पर
(c) जल-चक्र पर
(d) तापक्रम पर
49. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून
(b) पृथ्वी दिवस - 22 अप्रैल
(c) तम्बाकू दिवस - 5 मई
(d) ओजोन दिवस - 16 सितम्बर
50. जैव विविधत ा को अधिकतम संकट हैः
(a) प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से
(b) अनुपयुक्त कृषि क्रियाओं से
(c) जलवायु परिवर्तन से
(d) जल प्रदूषण से
51. निम्नलिखित में से कौन से जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारक हैं?
a जीवाश्मिक ईंधन का अधिकाधिक प्रज्वलन
b तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन
c सौर-धधक में वृद्धि
d अत्यधिक वनोन्मूलन
नीचे दिए गए कूट द्वारा सही उत्तर चुनिएः
कूटः
(a) केवल 2 तथा 3
(b) केवल 1, 2 तथा 4
(c) 1, 2, 3 तथा 4
(d) केवल 1 तथा 4
52. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
नत्रजन स्थिरीकरण कारक - फसल
(a) नील-हरित शैवाल - धान
(b) राइजोबियम लेग्यूमिनिसारम - मटर
(c) एजोटो बैक्टर - गेहूँ
(d) अजोला - मक्का
53. निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
(a) उष्णकटिबन्धीय पतझड़ वन
(b) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन
(c) शीतोष्ण पतझड़ वन
(d) रेगिस्तानी झाड़ियाँ
