UP POLICE CONSTABLE
26-Oct-2018 (Evening Shift)
REASONING
77. चित्र में दिखाए गए अनुसार शीट से एक बॉक्स बनाया जा सकता है। बॉक्स में M की विपरीत सतह पर कौन सा अक्षर होगा?
(a) O
(b) P
(c) Q
(d) L
उत्तर : (c)
78. चित्र में दिखाए गए अनुसार शीट से एक बॉक्स बनाया जा सकता है। बॉक्स में U की विपरीत सतह पर कौन सा अक्षर होगा?
(a) S
(b) W
(c) Z
(d) V
उत्तर : (b)
79. चित्र में दिखाए गए अनुसार शीट से एक बॉक्स बनाया जा सकता है। बॉक्स में $ की विपरीत सतह पर कौन सा चिन्ह होगा?
(a) @
(b) ÷
(c) +
(d) x
उत्तर : (c)
80. इस श्रृंखला में अगली संख्या कौन सी होगी?
5, 12, 26, 54, 110, ?
(a) 222
(b) 111
(c) 224
(d) 220
उत्तर : (a)
81. इस श्रृंखला में ‘?’ के स्थान पर क्या आएगा?
7, 19, 43, 91, ?, 379
(a) 180
(b) 187
(c) 182
(d) 184
उत्तर : (b)
82. इस श्रृंखला में ‘?’ के स्थान पर क्या आएगा?
9, 31, 97, 295, ?, 2671
(a) 890
(b) 889
(c) 887
(d) 885
उत्तर : (b)
83. 65 छात्रों की कक्षा में विक्रांत का स्थान शीर्ष से बत्तीसवां है तो अंत से उसका कौन सा स्थान होगा?
(a) 33
(b) 34
(c) 32
(d) 30
उत्तर : (c)
84. लड़कियों की लाइन में वाणी आगे से छठे स्थान पर है और स्वाति पीछे से नौवें स्थान पर है। वाणी और स्वाति के बीच में सात लड़कियां हैं, तो पंक्ति में कुल कितनी लड़कियां हैं?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
उत्तर : (c)
85. एक कक्षा में स्वर्ण का ऊपर से सोलहवां स्थान है और नीचे से छठा स्थान है। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 22
(b) 23
(c) 21
(d) 20
उत्तर : (c)
86. अगर कल के पहले का दिन रविवार था, तो आने वाले कल के बाद का दिन कौन सा होगा?
(a) शुक्रवार
(b) गुरूवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
उत्तर : (c)
87. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छुट्टी थी। अगले महीने की 15 तारीख को फिर से छुट्टी का दिन है, इस 15 तारीख को कौन सा दिन होगा?
(a) बुधवार
(b) शुक्रवार
(c) रविवार
(d) गुरूवार
उत्तर : (d)
88. यदि किसी कोड भाषा में SEISMO को TEJSNO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में EARTHD को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) FASTID
(b) EBRUHD
(c) EBTASN
(d) EARDHT
उत्तर : (a)
89. यदि किसी कोड में MASTER को TBNSFU लिखा जाता है, तो उसी कोड में DANCER को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) NADSFO
(b) OBEREC
(c) NADREC
(d) OBESFD
उत्तर : (d)
90. यदि किसी कोड भाषा में CHICKEN को DHJCLEO लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में FISHN को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) FJSIN
(b) GITHO
(c) FISHO
(d) GISHO
उत्तर : (c)
91. RAINBOW शब्द के अक्षरों को वर्णानुक्रम मे व्यवस्थित करने के बाद इस शब्द में कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
उत्तर : (c)
92. यह बताएं कि दिए गए शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जितने कि उस शब्द के साथ-साथ अंग्रेजी वर्णमाला में भी उन दोनों के बीच में आते हैं।
RUST
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर : (a)
93. अनु, बाली की बहन है। कोमल, बाली की मां है। दीनू, कोमल का पिता है। इयान, दीनू की मां है। तो अनु, दीनू से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मां
(b) दादी/नानी
(c) बेटी
(d) पोती/नातिन
उत्तर : (d)
94.



