UP POLICE CONSTABLE
27 Jan 2019 (Morning Shift)
114. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल् प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है
पत्थर
(a) पाषाण
(b) गिरि
(c) नभचर
(d) निर्भय
उत्तर : (a)
115. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
रघुपति राघव राजा राम
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) उम पा अलंकार
उत्तर : (a)
116. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो –
सीता के आगे रमा खड़ी है।
(a) क्रिया विशेषण अव्यय
(b) सम्बन्ध ब ोधक अव्यय
(c) समुच्चय बोधक अव्यय
(d) विस्मयादिबोधक अवयय
उत्तर : (b)
117. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
घूमना सुबह अच्छा है।
(a) घूमना अच्छा है सुबह
(b) घूमना सुबह है अच्छा
(c) सुबह अच्छा है घूमना
(d) सुबह घूमना अच्छा है
उत्तर : (d)
118. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल ्प का चयन करें जो बताता है कि नीचे दिए गए छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ है
करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस वेश की।
हे मातृभूमि! तू सत्य ही, सगुण –मर्ति सर्वेश की।
(a) 15 से 13 के क्रम से 28
(b) पहले और तीसरे में 12
