BPSC (Pre) 2002
41. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (a)
42. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?
(a) दिल्ली
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (b)
43. झारखण्ड का लौह.अयस्क उत्पादन में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जिला कौन-सा है?
(a) डाल्टनगंज
(b) हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) सिंहभूम
उत्तर (d)
विश्व का भूगोल
44. विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?
(a) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(b) नवीन मोड़दार पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ब्लॉक पर्वत
उत्तर (b)
45. पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब-करीब कितनी दू री तय कर लेती है?
(a) 28 किमी.
(b) 59 किमी.
(c) 69 किमी.
(d) 79 किमी.
उत्तर (a)
46. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
(a) गन्ना
(b) जूट
(c) गेहूँ
(d) मूंगफली
उत्तर (d)
47. विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?
(a) यू.एस.ए.
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन
(d) कनाडा
उत्तर (d)
48. अफ्रीका की मूल जनजाति ‘पिग्मी’ किस नदी घाटी में पाई जाती है?
(a) नाइजर
(b) कांगो
(c) नील
(d) जेम्बेजी
उत्तर (b)
राजव्यवस्था
49. लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
50. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद/राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?
(a) 13
(b) 32
(c) 245
(d) 326
