BPSC (Pre) 2002
61. 42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदेशों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्त्तव्य
(c) पंचायत राज के सिद्धान्त
(d) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
उत्तर (b)
62. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौन-सा है?
(a) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(b) हमारी मिली.जुली संस्कृति की समृद्ध व िरासत को संरक्षित करना एवं महत्व प्रदान करना
(c) बच्चों के लिए मुफ्रत एवं अनिवार्य शिक्षा
(d) छुआछूत की परम्परा को समाप्त करना
उत्तर (b)
अर्थव्यवस्था
63. रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन किया गया
(a) जुलाई, 1991 ई.
(b) जुलाई, 1993 ई.
(c) जुलाई, 1997 ई.
(d) जुलाई, 2001 ई.
उत्तर (a)
64. भारत में कृषि श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 65 प्रतिशत
उत्तर (d)
65. वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है
(a) रूस
(b) ब्रिटेन
(c) ऑस्टेªलिया
(d) यू.एस.ए.
उत्तर (d)
66. बैंकों द्वारा लाए गए निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है?
(a) वाहक चेक
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) डिमाण्ड ड्राफ्रट
(d) उपहार चेक
उत्तर (b)
67. आई.आर.डी.पी. का मुख्य उद्देश्य है
(a) निर्यात संवर्धन
(b) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन
(c) बैंकिंग सुधार
(d) ग्रामीण विकास एवं निर्धनता निवारण
उत्तर (d)
68. सापेक्ष निर्धनता का अर्थ है
(a) दिवालियापन
(b) व्यापार चक्र
(c) जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ
(d) आर्थिक असमानताएँ
उत्तर (d)
69. भारत की 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(a) स न् 1992-1997 ई
(b) सन् 1997-2002 ई.
(c) सन् 1990-1995 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
70. पिछले दशक के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का महत्वपूर्ण विकास हुआ है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) खनन क्षेत्र
उत्तर (c)
71. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है
(a) जनसंख्या से
(b) राष्ट्रीय आय से
(c) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c)
72. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर है?
(a) बिक्री कर एवं आय कर
(b) आय कर एवं सम्पत्ति कर
(c) बिक्री कर एवं उत्पादन शुल्क
(d) आयकर एवं उत्पादन शुल्क
उत्तर (c)
73. अर्थशास्त्र में सन् 1998 ई. का नोबेल पुरस्कार किसे मिला?
(a) सोलो
(b) मार्शल
(c) अमर्त्य सेन
(d) पाल सेम्युअल्सन
उत्तर (c)
74. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) आर.बी.आई. द्वारा
(c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) द्वारा
उत्तर (c)
भौतिकी विज्ञान
75. इस सदी की शुरुआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?
(a) राइट ब्रदर्स
(b) जेम्स वॉट
(c) हम्फ्री डेवी
(d) वोन बोऊन
उत्तर (a)
76. टेलीस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी,
(a) न्यूटन
(b) जेम्स वॉट
(c) हम्फ्री डेवी
(d) गैलीलियो
उत्तर (d)
77. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
(a) X-किरण
(b) अल्फा किरण
(c) बीटा किरण
(d) गामा किरण
उत्तर (c)
78. दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोतर गर्त के बीच दूरी को क्या कहते हैं?
(a) आयाम (Amplitude)
(b) तरंगदैर्ध्य
(c) आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर (b)
79. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल
उत्तर (c)
80. बल गुणनफल है
(a) द्रव्यमान और वेग का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का
(c) भार और वेग का
(d) भार और त्वरण का
उत्तर (b)