top of page
< Back

BPSC (Pre) 2002

101.   बराबर है. 

(a) ½ 

(b) 3/2 

(c) 0 

(d) 5/2 

उत्तर (b) 

102. श्रेणी  

(a) x ≥ 1 के लिए अभिसारी है 

(b) x > 1 के लिए अभिसारी है 

(c) x ≥ 1 के लिए अपसारी है 

(d) x > 1 के लिए अपसारी है 

उत्तर (c) 

103. दो खम्भे जो समतल भूमि पर खड़े है जिनकी ऊंचाई 6 मीटर तथा 11 मीटर है यदि उनके निचले सिरों की भूमि पर दूरी 12 मीटर हो तो उनके ऊपरी सिरों की दूरी होगी. 

(a) 15 मीटर 

(b) 14 मीटर 

(c) 13 मीटर 

(d) 12 मीटर 

उत्तर (c)  

राज्य विशेष 

104. बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है? 

(a) बक्सर 

(b) धनबाद 

(c) राँची 

(d) हजारीबाग 

उत्तर (c) 

105. मूल रूप से ‘विहार’ शब्द का अर्थ है. 

(a) बौद्ध मठ 

(b) देवदूतों की भूमि 

(c) आर्य प्रदेश 

(d) हरियाली का प्रदेश 

उत्तर (a) 

106. इनमें से कौन-सा सत्य है?  

(a) बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है 

(b) बिहार को उड़ीसा से सन् 1911 ई. में अलग किया गया था 

(c) झारखण्ड राज्य बनने के बाद बिहार की सीमा उड़ीसा से लगती है 

(d) बिहार में एकसदनीय विधानपालिका है 

उत्तर (a) 

107. बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें है. 

(a) चावल, गेहूँ एवं मक्का 

(b) गन्ना, चाय एवं जौ 

(c) मूँगफली, कॉफी एवं गेहूँ 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर (a) 

108. झारखण्ड बनने के बाद बिहार में लगभग कितने जिले रह गए हैं? 

(a) 37 

(b) 65 

(c) 60 

(d) 62 

उत्तर (a) 

109. हाल में ही बिहार से कौन-सा राज्य नया बना है? 

(a) वनांचल 

(b) विदर्भ 

(c) झारखण्ड 

(d) छत्तीसगढ़ 

उत्तर (c) 

110. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात (थ्ंससे) ‘हुण्डरू’ किस जगह के पास है? 

(a) राँची 

(b) हजारीबाग 

(c) जमशेदपुर 

(d) बोधगया 

उत्तर (a) 

111. पटना महानगरपालिका में वार्डों की संख्या है. 

(a) 57 

(b) 67 

(c) 64 

(d) 59 

उत्तर (a) 

112. बिहार राज्य के चुनाव आयुक्त कौन है? 

(a) एम.एल. मजूमदार  

(b) रेणुका बजाज 

(c) एल.एम. सिंघवी  

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (a) 

113. 7 दिसम्बर, 1942 ई. को योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए? 

(a) राँची 

(b) मुँगेर 

(c) पटना 

(d) भागलपुर 

उत्तर (d) 

114. निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था? 

(a) इण्डियन नेशन 

(b) पंजाब केसरी 

(c) प्रभाकर  

(d) डॉन 

उत्तर (a) 

115. जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया? 

(a) बाँकीपुर जेल 

(b) कैम्प जेल 

(c) भागलपुर 

(d) हजारीबाग जेल 

उत्तर (a) 

116. रामचन्द्र शर्मा किस गाँव के निवासी थे? 

(a) गोगरी 

  (b) इन्द्रपुरी 

(c) पेमा 

(d) अमहरा 

उत्तर (c) 

117. श्री नरसिंह नारायण क्या थे? 

(a) समाजवादी 

(b) राष्ट्रवादी 

(c) अन्तर्राष्ट्रवादी 

(d) साम्यवादी 

उत्तर (a) 

118. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है? 

(a) सोना 

(b) कोसी 

(c) गण्डक 

(d) मयूराक्षी 

उत्तर (c) 

119. मैथन, वेलपहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाए गए है? 

(a) दामोदर 

(b) बराकर 

(c) कोनार 

(d) बोकारो 

उत्तर (b) 

120. बिहार में राष्ट्रीय राज्यमार्गों की कुल लम्बाई है. 

(a) 1913 किमी. 

(b) 1088 किमी. 

(c) 1313 किमी. 

(d) 1371 किमी. 

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page