BPSC (Pre) 2005
61. भारत का प्रधानमन्त्री मुख्य है:
(a) राज्य सरकार का
(b) केन्द्रीय सरकार का
(c) रा ज्य तथा केन्द्रीय सरकार दोनों का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
अर्थव्यवस्था
62. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता है?
(a) सन् 1951
(b) सन् 1991
(c) सन् 2001
(d) सन् 1921
उत्तर (d)
63. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?
(a) निगम कर
(b) आय कर
(c) संपत्ति कर
(d) दान कर
उत्तर (a)
64. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर (b)
65. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
(a) चौथी
(b) पा ँचवी
(c) छठी
(d) आठवीं
उत्तर (c)
66. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता के राष्ट्रीय औसत से नीचे है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर (c)
67. जैसे.जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश:
(a) पहले घटता है, तत्पश्चात् बढ़ता है
(b) प हले बढ़ता है, तत्पश्चात् घटता है
(c) बढ़ता जाता है
(d) स्थिर रहता है
उत्तर (c)
68. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है?
(a) करारोपण
(b) सार्वज निक व्यय
(c) ब्याज दर
(d) सार्वजनिक ऋण
उत्तर (c)
69. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक कुल शहरी जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट् र
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर (c)
70. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत हैः
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) उद्योग क्षेत्र
(d) व्यापार क्षेत्र
उत्तर (a)
71. आर्थिक नियोजन विषय है:
(a) संघ सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है
उत्तर (c)
72. दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसने तैयार की थी?
(a) वी.एन.गाडगिल
(b) वी.के.आर.वी. राव
(c) पी.सी.महालनोबिस
(d) सी.एन.वकील
उत्तर (c)
73. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मन्त्रालय
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
उत्तर (d)
74. भारत के अद्यतन निर्यात.आयात व्यापार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए:
1. भारत के निर्यात में कपड़ा क्षेत्र का 21% तथा रत्न एवं आभूषण का 17% योगदान है।
2. पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमेरिका संयुक्त रूप से भारत के निर्यात में 53% तथा उसके आयात में 40% हिस्सा रखते हैं।
3. लैटिन अमेरिकी, उप.सहारा अफ्रीकी तथा मध्य.पूर्व के देश भारतीय निर्यात व्यापार के लिए सर्वाधिक सम्भाव्य बाजार प्रस्तुत करते हैं।
4. विश्व निर्यात में भारत की भागीदारी 2% से कुछ अधिक है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) 1 तथा 2
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 3 तथा 4
(d) 1, 2 तथा 3
उत्तर (c)
75. निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कथन (A): गत सदी के अस्सी के दशकान्त तक भारतीय उद्योगों ने उपभोक्ता वस्तु उद्योगों से मूलभूत व पूंजीग त वस्तु उद्योगों की ओर संरचनात्मक स्थानान्तरण की स्पष्ट प्रवृत्ति को परिलक्षित किया।
कारण (R): इस अवधि के दौरान उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में कमी आयी।
कूट:
(a) A और R दोनों सही है और R,A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही हैं
उत्तर (c)
76. चुने हुए देशों की अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व की 50% से अधिक मक्का पैदा करता है। किन्तु निर्यात विश्व के निर्यात का मात्र 3% ही करता है
(b) कोई भी देश ऑस्ट्रेलिया से अधिक ऊन का उत्पादन एवं निर्यात नहीं करता है
(c) दुग्ध उत्पादों में भारत का विश्व में अग्रणी स्थान है
(d) भेड़ संख्या विश्व की 4% होते हुए भी न्यूजीलैण्ड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़-मांस तथा 1/6 भाग ऊन का निर्यात करता है
उत्तर (b)
77. ‘भारत के आर्थिक सुधार के जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इंदिरा गाँधी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) पी.वी. नरसिम्हा राव
उत्तर (c)
भौतिकी विज्ञान
78. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) एल्युमीनियम
उत्तर (a)
79. लोलक की कालावधि (Time-Period):
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करती है
(b) लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
(c) समय के ऊपर निर्भर करती है
(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करती है
उत्तर (b)
80. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) आकाश
उत्तर (c)