BPSC (Pre) 2005
121. बिहार के विविध भौगोलिक पक्षों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए:
1. बिहार के घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान लगभग 67% है।
2. बिहार में रेशम उद्योग 1,50,000 से अधिक लोगों को स्वरोजगार प्रदान करता है।
3. बिहार में प्रतिवर्ष लगभग 47 लाख एकड़ भूमि बाढ़ग्रस्त हो जाती है, जबकि 10 लाख एकड़ सदैव जलाक्रान्त बनी रहती है।
4. बिहार के 85% से 90% ग्रामीण परिवारों में प्रत्येक के पास 5 एकड़ से कम जमीन है।
इनमें से कौन-से कथन सही है?
(a) 2 व 4
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 3 व 4
उत्तर (c)
120. सूची-I (कृषि -जलवायविक क्षेत्र) को सूची-II (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सुमेलित कीजिए तथ सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
| सूची-I |
| सूची-II |
| (कृषि-जलवायविक क्षेत्र) |
| (बिहार का प्रतिशत क्षेत्रफल) |
A. | उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान | 1. | 29.87% |
B. | दक्षिणी बिहार मैदान | 2. | 23.71% |
C. | छोटानागपुर पठार | 3. | 26.14% |
D. | छोटानागपुर पहाड़ियाँ | 4. | 20.28% |
कूट:
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
उत्तर (b)
123. बिहार में फरवरी, 2005 का अन्तिम चरण का चुनाव हुआ
(a) 93 सीटों के लिए
(b) 83 सीटों के लिए
(c) 73 सीटों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
समसामयिकी
124. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त है:
(a) जे.एम. लिंगदोह
(b) एम.एस.गिल
(c) एस.एल. शकधर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
125. फरवरी, 2005 के राज्य विधान मण्डल के चुनाव हुए:
(a) एक चरण में
(b) चार चरणों में
(c) दो चरणों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
126. लोकसभा के अध्यक्ष है:
(a) शिव राज पाटिल
(b) सोमनाथ चटर्जी
(c) मनोहर जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
127. भारत के वित्त मन्त्री है:
(a) जसवन्त सिंह
(b) यशवन्त सिन्हा
(c) पी. चिदम्बरम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
128. इस वर्ष (2005) के गणतन्त्र दिवस समारोह में किस देश के शासक मुख्य अतिथि थे?
(a) चीन
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
उत्तर (b)
129. न्यायमूर्ति यू.सी.बनर्जी आयोग का गठन किया गया:
(a) वर्ष 2002 की गोधरा घटना की जाँच के लिए
(b) सिख दंगों की जाँच के लिए
(c) चारा घोटाले की जाँच के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
130. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में फरवरी, 2005 में चुनाव नहीं हुए?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) झारखण्ड
(d) पंजाब
उत्तर (d)
131. अक्टूबर, 2003 में जो आसियान (ASEAN) की दूसरी शिखर बैठक हुई उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया:
(a) प्रधानमन्त्री ने
(b) राष्ट्रपति ने
(c) उपराष्ट्रपति ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
132. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के चुनाव हुए:
(a) 9 अक्टूबर, 2004
(b) 10 नवम्बर, 2004
(c) 8 सितम्बर, 2004
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
133. नानावती आयोग नियुक्त किया गया:
(a) वर्ष 1984 में
(b) वर्ष 1994 में
(c) वर्ष 1999 में
(d) वर्ष 2001 में
उत्तर (d)
134. नाटो नेताओं की नवम्बर, 2002 में बैठक हुई:
(a) नई दिल्ली में
(b) प्राग में
(c) पेरिस में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
135. अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय संसद के दोनों सदनों के प्रतिनिधि मण्डल जिसने जनवरी, 2003 में चीन का दौरा किया, सदस्य थे।
(a) 22
(b) 12
(c) 16
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
136. ग्रुप-7 के धनी देशों की फ्रांस के Deauville में बैठक हुई
(a) मार्च, 2003 में
(b) अप्रैल, 2003 में
(c) मई, 2003 में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
137. गोवा मन्त्रिमण्डल बर्खास्त किया गया:
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) मुख्यमन्त्री द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
138. 13वें गुटनिरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के देशों की बैठक कुआलालम्पुर में कब हुई थी?
(a) जनवरी, 2001
(b) जनवरी, 2002
(c) फरवरी, 2003
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
139. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन है?
(a) कोफी अन्नान
(b) यू थाण्ट
(c) कुर्त वाल्दहीम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
140. मलेशिया के प्रधानमन्त्री ने भारत का दौरा किया:
(a) दिसम्बर 19.23, 2004 में
(b) नवम्बर 18.22, 2004 में
(c) दिसम्बर 20.24, 2003 में
(d) जनवरी 5.9, 2005 में
उत्तर (a)
