BPSC (Pre) 2005
101. यदि nC1 + nC2 + ....+ nCn = 255, तो n का मान होगा:
(a) 6
(b) 8
(c) 4
(d) 10
उत्तर (b)
102. किसी कम्पनी के 10रु. अंकित मूल्य के एक शेयर की बाजार कीमत 25रु. है। कम्पनी ने 10% लाभांश घोषित किया। कम्पनी के 1500 शेयरों का लाभांश होगा:
(a) 3,750 रु.
(b) 15,000 रु.
(c) 7,500 रु.
(d) 1,500 रु.
उत्तर (d)
103. स्वास्थ्य विभाग को ज्ञान है कि किसी बड़े समूह के 20% लोग एक विशेष रोग से पीड़ित हैं। इस बड़े समूह के 5 चुने गए लोगों में से 2 को विशेष रोग होने की प्रायिकता होगीः
(a) 0.2548
(b) 0.0512
(c) 0.2048
(d) 0.0204
उत्तर (c)
104. प्रतिबन्धों 5x + y < 100, x + y 60, x 0, y 0 के अन्तर्गत z = 50x + 15y का अधिकतम मान होगा:
(a) 1500
(b) 1250
(c) 900
(d) 1000
उत्तर (b)
105. यदि तो f[f(f(x))] का मान होगा:
(a)
(b) x2
(c) (1-x)
(d) x
उत्तर (d)
106. मान लें कि किसी विशेष वर्ष पर आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 325 है। किसी कार्मिक का आधार वर्ष में 240 रु. वेतन हो, तो उसका चालू वर्ष में वेतन, यदि उसका रहन-सहन का स्तर एक समान रखना हो, होगा:
(a) 780 रु.
(b) 1,000 रु.
(c) 1,560 रु
. (d) 1,500 रु.
उत्तर (a)
107. k का मान, ताकि बिन्दु (1, 2, 3,), (k, 0, 4,) और (-2, 4, 2,) एक ही रेखा में हो, होगा:
(a) 4
(b) 3
(c) 1
(d) 2
उत्तर (a)
राज्य विशेष
108. बिहारी की कुल श्रमशक्ति में कृषि श्रमिकों का अनुपात है
(a) 40.18%
(b) 48.18%
(c) 29.17%
(d) 46.18%
उत्तर (b)
109. 1 जनवरी, 2003 को बिहार में कोयले के भण्डार थे (मिलियन टन में):
(a) 260
(b) 360
(c) 160
(d) 210
उत्तर (c)
110. वर्ष 2002 के अनुसार बिहार में जन्म-दर (प्रति हजार) क्या है?
(a) 7.9
(b) 30.9
(c) 20.9
(d) 26.6
उत्तर (b)
111. सन् 2001 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा
उत्तर (c)
112. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आया वाला राज्य हैः
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
उत्तर (a)
113. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सन् 1922 का अधिवेशन हुआ?
(a) हरिपुरा
(b) पटना
(c) गया
(d) रामगढ़
उत्तर (c)
114. बिहार में 1857 ई. की क्रान्ति के नेता कुँवर सिंह का देहान्त कब हुआ?
(a) 10 अप्रैल, 1858
(b) 17 जून, 1858
(c) 9 मई, 1858
(d) 20 जून, 1858
उत्तर (c)
115. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था।
(a) फणीन्द्रनाथ घोष
(b) अजय घोष
(c) ज्योतिन्द्रनाथ
(d) भगत सिंह
उत्तर (a)
116. निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियाँ बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमारेखा बनाती है?
(a) कमला, सोन और बाघमती
(b) बूढ़ी गण्डक, कोसी और गंगा
(c) कर्मनाशा, गण्डक और घाघरा
(d) उत्तरी कोयल, अजय और पुनपुन
उत्तर (c)
117. बिहार की लगभग 55% जनसंख्या परम निर्धनता में रहती है, क्योंकि:
1. बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों, वर्तमान एवं सम्भाव्य दोनों का अभाव है।
2. भारत में बिहार की सकल प्रजनन दर तीव्रतम है।
3. बिहार की कृषि.जलवायविक दशाएँ नितान्त प्रतिकूल हैं।
4. बिहार के पास गुणवत्तायुक्त ढाँचागत सुविधाओं तथा व्यापारानुकूल वातावरण का अभाव है।
इन कारणों में से कौन-से सही है?
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 2 तथा 4
(d) 1, 3 तथा 4
उत्तर (c)
118. बिहार में सिंचाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार के रोपित कुल क्षेत्रफल का लगभग 46% सिंचित है
(b) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30% नहरों तथा 39% नलकूपों द्वारा सिंचित है
(c) नहरों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिमी चम्पारण, रोहतास तथा मुंगेर जिलों में मिलता है
(d) नलकूपों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा खगड़िया जिलों में मिलता है।
उत्तर (b)
119. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
(a) दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान, सारण
(b) सीवान, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर
(c) सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान
(d) दरभंगा, सारण, समस्तीपुर, सीवान
उत्तर: चारों विकल्प गलत हैं
120. सूची-I (राष्ट्रीय राजमार्ग के लक्षण) को सूची-II (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
| सूची-I |
| सूची-II |
| (राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षण) |
| (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या) |
A. | बिहार से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग | 1. | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या |
B. | राष्ट्रीय राजमार्ग जो बिहार से नहीं गुजरता | 2. | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 |
C. | बिहार में सर्वाधिक लम्बाई वाला राष्ट्रीय राजमार्ग | 3. | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 |
D. | प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग बिहार के लिए नहीं है | 4. | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 |
कूट:
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 4 2 3 1
(c) 1 3 2 4
(d) 2 4 1 3
उत्तर (a)
