top of page
BPSC (Pre) 2005
101. यदि nC1 + nC2 + ....+ nCn = 255, तो n का मान होगा:
(a) 6
(b) 8
(c) 4
(d) 10
उत्तर (b)
102. किसी कम्पनी के 10रु. अंकित मूल्य के एक शेयर की बाजार कीमत 25रु. है। कम्पनी ने 10% लाभांश घोषित किया। कम्पनी के 1500 शेयरों का लाभांश होगा:
(a) 3,750 रु.
(b) 15,000 रु.
(c) 7,500 रु.
(d) 1,500 रु.
उत्तर (d)
103. स्वास्थ्य विभाग को ज्ञान है कि किसी बड़े समूह के 20% लोग एक विशेष रोग से पीड़ित हैं। इस बड़े समूह के 5 चुने गए लोगों में से 2 को विशेष रोग होने की प्रायिकता होगीः
