63 rd BPSC (Pre) 2018
121. शब्द संक्षेप TRIMS से क्या बनता है?
(a) व्यापार सम्बन्धित आय उपाय
(b) व्यापार सम्बन्धित प्रोत्साहन उपाय
(c) व्यापार सम्बन्धित निवेश उपाय
(d) व्यापार सम्बन्धित अभिनव उपाय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (c)
122. नीति आयोग अस्तित्व में कब आया?
(a) 1 जनवरी, 2014
(b) 1 जून, 2014
(c) 1 जनवरी, 2015
(d) 1 जून, 2015
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
123. ‘गुल्लक बच्चा बैंक' कहाँ है?
(a) दिल्ली
(b) पटना
(c) भोपाल
(d) जयपुर
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
124. भारत सरकार ने अखिल भारतीय थोक कीमत सूचकांक के लिए वर्ष 2004-05 से बदलकर किस वर्ष को बनाया है?
(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2012-13
(d) 2013-14
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
125. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार पुरुषों एवं स्त्रियों दोनों में प्रतिशत साक्षरता किस राज्य की न्यूनतम है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) जम्मू एवं कश्मीर
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
126. बिहार में कृषि भूमि की जोतों का औसतन आकार दूसरे राज्यों की तुलना में है।
(a) न्यूनतम
(b) न्यूनतम से द्वितीय
(c) उच्चतम
(d) उच्चतम से द्वितीय
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
127. भारत के किस राज्य की वर्तमान मूल्यों पर नवीनतम प्रतिव्यक्ति आय न्यूनतम है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) नागालैण्ड
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
128. बिहार में नवीनतम वार्षिक प्रति व्यक्ति बिजली का उपभोग है।
(a) न्यूनतम
(b) न्यूनतम से द्वितीय
(c) उच्चतम
(d) उच्चतम से द्वितीय
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
129. भारत के किस राज्य में कपास का औसतन उत्पादन सर्वाधिक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) असम
(d) आन्ध्र प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
130. बिहार में प्रति एक लाख जनसंख्या पर सड़क की लम्बाई है।
(a) न्यूनतम
(b) न्यूनतम से द्वितीय
(c) उच्चतम
(d) उच्चतम से द्वितीय
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
131. 10000 ई. पू. में विश्व की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 2 मिलियन
(b) 3 मिलियन
(c) 4 मिलियन
(d) 5 मिलियन
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (e)
132. कोकोस प्लेट किनके मध्य पाई जाती है?
(a) मध्य अमेरिका तथा प्रशान्त प्लेट
(b) दक्षिण अमेरिका तथा प्रशान्त प्लेट
(c) लाल सागर तथा फारस की खाड़ी
(d) एशियाई प्लेट तथा प्रशान्त प्लेट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (a)
133. संयुक्त राज्य अमेरिका का ‘रस्ट बाउल निम्नलिखित में से किस प्रदेश से सम्बन्धित है?
(a) ग्रेट लेक्स प्रदेश
(b) अलाबामा प्रदेश
(c) कैलिफॉर्निया प्रदेश
(d) पिट्सबर्ग प्रदेश
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
134. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम प्रो. अमर्त्य सेन से सम्बन्धित है?
(a) मूल आवश्यकता उपागम
(b) सक्षमता उपागम
(c) आय उपागम
(d) ल्याण उपागम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
135. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का ‘कहवा पत्तन' के नाम से जाना जाता है?
(a) साओ पाउलो
(b) सैण्टोस
(c) रियो-डि-जेनेरियो
(d) ब्यूनस आयर्स
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
136. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र, वनों के अन्तर्गत पाया जाता है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
137. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नदियों द्वारा निर्मित है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
(e) इनमें से कोई नहीं/इनम ें से एक से अधिक
Ans (c)
138. भारत के कुल विद्युत उत्पादन में जल-विद्युत का योगदान कितना है?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 20%
(d) 22%
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
139. भारत के जनसंख्या अध्ययन में कौन-सी जनगणना वर्ष ‘डेमोग्राफिक डिवाइड' के नाम से जानी जाती है?
(a) वर्ष 1911
(b) वर्ष 1921
(c) वर्ष 1931
(d) वर्ष 1941
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
140. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहाँ पाए जाते हैं?
(a) चेन्नई
(b) कोयम्बटूर
(c) मदुरै
(d) सलेम
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
