BPSC (Pre) 1995
61. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है:
(a) अनुच्छेद 170
(b) अनुच्छेद 176
(c) अनुच्छेद 178
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
62. बिहार में लोक सभा में सांसदों की संख्या कितनी है?
(a) 50
(b) 52
(c) 54
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर (c)
63. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने विधानसभा के सत्र के आयोजन के लिए इसके अध्यक्ष को निर्देश दिया। ऐसा करने में वे उन अधिकारों का उपयोग कर रहे थे जो उनके पद में निहित है:
(a) अनुच्छेद 172 द्वारा
(b) अनुच्छेद 175 द्वारा
(c) अनुच्छेद 175 (2) द्वारा
(d) अनुच्छेद 176 द्वारा
उत्तर (c)
अर्थव्यवस्था
64. योजना आयोग का गठन कब हुआ है?
(a) 1949 में
(b) 1950 में
(c) 1951 में
(d) 1952 में
उत्तर (b)
65. पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अंतिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) योजना आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c)
66. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है?
(a) चावल उत्पादन में
(b) दालों के उत्पादन में
(c) पटसन के उत्पादन
(d) गेहूं के उत्पादन में
उत्तर (a)
67. 8 अक्टूबर, 1991 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने बैंक दर को 11% से बढ़ाकर:
(a) 11.5% प्रति वर्ष कर दिया।
(b) 12.0% प्रति वर्ष कर दिया।
(c) 12.5% प्रति वर्ष कर दिया।
(d) 13.0% प्रति वर्ष कर दिया।
उत्तर (b)
68. भारत में राज्य सरकारों के लिए आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है:
(a) भूमिकर
(b) कृषि आयकर
(c) आयात शुल्क
(d) बिक्री कर
उत्तर (d)
69. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन होता है:
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) वित्त आयोग द्वारा
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(d) केन्दीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
उत्तर (d)
70. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या है:
(a) 80.2 करोड़
(b) 82.2 करोड़
(c) 84.4 करोड़
(d) 88.5 करोड़
उत्तर (c)
71. भारत को एक अल्प विकसित देश कहा जाता है उसकी:
1. नियोजन की आवश्यकता के कारण
2. तीव्र गति से जनसंख्या में वृद्धि के कारण
3. कृषि पर अधिक निर्भरता के कारण
4. औद्योगिक उन्नति की मन्द गति के कारण
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4
उत्तर (b)
72. भारतीय अर्थव्यवस्था में संयुक्त क्षेत्र का क्या अभिप्राय है:
(a) किसी उद्यम में सरकार का अंश 60% से अधिक है।
(b) कोई भी वस्तु सरकारी तथा निजी, दोनों क्षेत्रों में उत्पादित होती है।
(c) यह सहकारिता क्षेत्र का ही दूसरा नाम है।
(d) किसी उद्यम में सरकारी एवं निजी, दोनों का ही सम्मिलित स्वामित्व।
उत्तर (d)
73. भारत में प्रोत्साहन (विकास) क्षेत्र कितने हैं:
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर (c)
74. सातवीं पंचवर्षीय योजना में अविकासीय व्यय में वार्षिक वृद्धि का औसत है:
(a) 12.35%
(b) 1.8%
(c) 9.75%
(d) 18.9%
उत्तर (d)
75. 1995-96 के बजट में आयकर में छूट सीमा बढ़ा दी गयी है:
(a) 35,000 रु. तक
(b) 40,000 रु. तक
(c) 45,000 रु. तक
(d) 50,000 रु. तक
उत्तर (b)
76. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्षतः सम्बन्धित परिवार कल्याण सेवाओं के लिए केन्द्रीय बजट (1995.96) में प्रस्तावित आवंटन है:
(a) 267 करोड़ रु.
(b) 627 करोड़ रु.
(c) 726 करोड़ रु.
(d) 762 करोड़ रु.
उत्तर (c)
77. जिला नियोजन एवं विकास परिषद का प्रधान कौन होता है?
(a) राज्य का वित्तमंत्री
(b) जिला विकास पदाधिकारी
(c) जिला नियोजन पदाधिकारी
(d) राज्य का मुख्यमंत्री
उत ्तर (b)
78. निम्नलिखित देशों में किसने यूरोपीय समुदाय के लिए एकल मुद्रा के प्रस्ताव का सबसे सशक्त विरोध किया है?
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैण्ड
(c) फ्रांस
(d) इटली
उत्तर (d)
79. विगत वर्षों में भारत की केन्द्र सरकार का सर्वाधिक सम्पूर्ण व्यय किस क्षेत्र में हुआ है?
(a) सुरक्षा
(b) विकास
(c) प्रशासन
(d) सहायतार्थ अनुदान
उत्तर (b)
80. निम्नलिखित में कौन भूमि.उत्पादन पर लाने वाले कर को इंगित करता है?
1. खराज
2. खम्स
3. उश्र
4. मुक्तई
अपने उत्तर का चयन निम्नांकित कूटो में से करें:
(a) केवल 1
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 3 एवं 4
उत्तर (d)
