BPSC (Pre) 2002
101. बराबर है.
(a) ½
(b) 3/2
(c) 0
(d) 5/2
उत्तर (b)
102. श्रेणी
(a) x ≥ 1 के लिए अभिसारी है
(b) x > 1 के लिए अभिसारी है
(c) x ≥ 1 के लिए अपसारी है
(d) x > 1 के लिए अपसारी है
उत्तर (c)
103. दो खम्भे जो समतल भूमि पर खड़े है जिनकी ऊंचाई 6 मीटर तथा 11 मीटर है यदि उनके निचले सिरों की भूमि पर दूरी 12 मीटर हो तो उनके ऊपरी सिरों की दूरी होगी.
(a) 15 मीटर
(b) 14 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) 12 मीटर
उत्तर (c)
राज्य विशेष
104. बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है?
(a) बक्सर
(b) धनबाद
(c) राँची
(d) हजारीबाग
उत्तर (c)
105. मूल रूप से ‘विहार’ शब्द का अर्थ है.
(a) ब ौद्ध मठ
(b) देवदूतों की भूमि
(c) आर्य प्रदेश
(d) हरियाली का प्रदेश
उत्तर (a)
106. इनमें से कौन-सा सत्य है?
(a) बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है
(b) बिहार को उड़ीसा से सन् 1911 ई. में अलग किया गया था
(c) झारखण्ड राज्य बनने के बाद बिहार की सीमा उड़ीसा से लगती है
(d) बिहार में एकसदनीय विधानपालिका है
उत्तर (a)
107. बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें है.
(a) चावल, गेहूँ एवं मक्का
(b) गन्ना, चाय एवं जौ
(c) मूँगफली, कॉफी एवं गेहूँ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
108.
