14. ऊष्मा
• रेफ्रिजरेटर में शीतलन किस प्रकार होता है ?
- वाष्पशील द्रव के वाष्पण द्वारा
• गाइजर , एक जल - स्रोत होता है , जो नियमित अंतरालों पर क्या फेंकता है ?
- जल और वाष्प
• बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते हैं
- ताप - वैद्युत अत्तापमापी
• रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर को शिखर के निकट लगाया जाता है :
- क्योंकि इससे संवहन धाराओं को सुविधा मिलती है
• ‘ थर्म ’ किसका यूनिट है ?
- ऊष्मा का
• शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती है ?
- दो कमीजों के बीच वायु की परत ऊष्मा रोधी माध्यम के रूप में काम करती है
• शीतल देशों में सर्दी के मौसम में पानी की पाइप लाइनें प्रायः फट जाती हैं , क्योंकि :
- पानी जम जाता है और उसका आयतन बढ़ जाता है
• धातु की प्लेट के बीच में काट कर एक छेद बनाया गया और फिर उसे गरम किया गया तो छेद के आकार पर क्या प्रभाव प्रड़ेगा ?
- घटेगा
• ताम्र की डिस्क में एक छेद है। यदि डिस्क को गर्म किया जाए , तो छेद के आकार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
- घटेगा
• दो रेल पटरियों के बीच धातु के किस प्रयोजन के लिए गैप छोड़ा जाता है ?
- रेखीय प्रसार के लिए
• ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते हैं , क्योंकि :
- वे ऊष्मा के क ुचालक होते हैं
• ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का क्या कारण है ?
- जल - वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरमाई हो जाती है
• शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है , क्योंकि वह
- अत्यंत वाष्पशील है
• किसी विशाल झरने की तली में पान ी का तापक्रम , उसके ऊपरी भाग की तुलना में अधिक क्यों होता है ?
- क्योंकि गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा , ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है
• जब गरम पानी को अपेक्षतया अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है , तो वह टूट जाता है। इसका क्या कारण है ?
- अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है
• भूमि - तल के समीप वायु - राशि क्यों अत्यधिक गरम है ?
- वायु - राशि पार्थिव विकिरण से गरम होती है
• रेलवे मार्ग में , दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना क्यों आवश्यक होता है ?
-क्योंकि ग्रीष्म काल में विस्तारण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके
• सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुंचती हैं ?
- विकिरण
