1. पदार्थ
• शीरे (मोलैसेज) से ऐल्कोहॉल (मदिरा) प्राप्त करने के लिए कौन- सी विधि अपनाई जाती है?
- किण्वन
• किण्वन किस प्रकार की क्रिया है ?
- ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
• आयोडीन और पोटाशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को कैसे अलग किया जा सकता है ?
- उर्ध्वपातन द्वारा
• समुद्र जल से शुद्ध जल किस क्रिया से प्राप्त होता है
- डिस्टीलेशन
• पदार्थ की चौथी अवस्था क्या होती है ?
- प्लाज्मा
• अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है
- ऊर्ध्वपातन द्वारा
• ऐल्कोहॉल - जल मिश्रण से जल को अलग किसके द्वारा किया जा सकता है ?
- आसवन द्वारा
• पंकिल जल के निःसादन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
- साधारण फिटकरी
• पास्चुरीकरण एक प्रक्रिया है , जिसमें दूध को गरम किया जाता है
-63 0 से. पर 30 मिनट तक
• पंकिल जल का शुद्धिकरण फिटकरी से होता है :
- स्कंदन के कारण
• ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरों में रखी बर्फ और पानी में परिवर्तन आएँगे ?
- सारा पानी बर्फ बन जाएगा
• पायसीकारक एक एजेंट है , जो :
- पायस को स्थायी कर देता है
• कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाता है :
- जल मृदुकरण
• वाष् प का द्रव में जमना क्या कहलाता है ?
- द्रवण
• यदि बर्फ के टुकड़े को , एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डाला जाए तो यह किसमें तैरती रहेगी और किसमें डूब जाएगी ?
- अल्कोहॉल में तैरती रहेगी और जल में डूब जाएगी
• तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर :
