top of page
6. दाब
• ‘ द्रवचालित ब्रेक ’ किस सिद्धान्त पर काम करते हैं ?
- पॉस्कल नियम
• फुहारा ( स्प्रेयर ) किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
- बर्नूली के सिद्धान्त पर
• वायु में प्रचक्री क्रिकेट बॉल के दोलन की व्याख्या किस प्रमेय के आधार पर की जा सकती है ?
- बर्नोली प्रमेय के आधार पर
• पैराशूट धीरे - धीरे नीचे आता है , जबकि उसी ऊंचाई से फेंका गया पत्थर तेजी से गिरता है , क्यों ?
- पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है , अतः वायु का प्रतिरोध अधिक है
• किसी बाँध की दीवार नींव ( आधार ) पर अधिक चौड़ी क्यों होती है ?
- वह क्षैतिज समतल ( होरिजोंटल प्लेन ) में बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
• जब वाष्प दाब , वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है।
- द्रव उबलने लगता है
• पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है , क्योंकि
