top of page
7. प्लवन
• वह प्रसिद्ध वैज्ञानिक कौन था जिसने अपने स्नानागार में एक प्रसिद्ध खोज की थी ?
- आर्किमीडीज
• ‘ लाइफ - जैकेट ’ का सिद्धांत क्या है ?
- यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उ सके आयतन को बढ़ा देती है
• कोई भी नाव नहीं डूबेगी , जब तक यदि वह पानी हटाती है अपने
- भार के बराबर
• एक तांबे की छड़ है और दूसरी इस्पात की। दोनों को पानी में डालने पर एक जैसा उत्क्षेप होता है। इस प्रकार दोनों का क्या समान होगा ?
- आयतन
