top of page
UP POLICE CONSTABLE
28 Jan 2019 (Evening Shift)
114. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो दरवाजे के बाहर कोई खड़ा है।
(a) समुच्चय बोधक अव्यय
(b) विस्मयादिबोधक अव्यय
(c) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(d) निपात
उत्तर : (c)
115. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
मैंने गाँव जाना है।
(a) मैं गाँव जाना है।
(b) मुझे गाँव जाना है।
(c) मेको गाँव जाना है।
