BPSC (Pre) 1998
61. निम्नलिखित में कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है?
(a) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) शान्तिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(d) देश भर में आजादी के साथ आने.जाने का अधिकार
उत्तर (b)
62. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर (a)
63. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं।
(a) संसद का सदस्य नहीं
(b) लोक सभा का सदस्य
(c) राज्य सभा का सदस्य
(d) दोनों सदनों का सदस्य
उत्तर (b)
64. लोक सभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते है:
(a) वर्ष में एक बार
(b) वर्ष में दो बार
(c) वर्ष में तीन बार
(d) वर्ष में चार बार
उत्तर (b)
65. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते है:
(a) चार वर्ष के लिए
(b) पांच वर्ष के लिए
(c) छः वर्ष के लिए
(d) आजीवन
उत्तर (c)
66. कौन राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (d)
67. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी:
(a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
(c) भारत सरकार के अधिनियम, 1935
(d) भारतीय संविधान के द्वारा
उत्तर (c)
68.
