BPSC (Pre) 1998
141. इजराइल देश का निर्माण किया गया था:
(a) बौद्धों के लिए
(b) क्रिश्चियनों के लिए
(c) ज्यूजों के लिए
(d) मुसलमानों के लिए
उत्तर (c)
142. हुडको का अर्थ है:
(a) हाऊसिंग एण्ड अरबन डेवेलपमेन्ट कॉर्पोरेशन
(b) हिमाचल यूनाइटेड डेवेलपमेन्ट कम्पनी
(c) ह्यूमेन अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी
(d) हिसार अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी
उत्तर (a)
समसामयिकी
143. मद्रास का न या नाम है:
(a) चेन्नई
(b) कर्मावती नगर
(c) मुम्बई
(d) राजपुरा
उत्तर (a)
144. भारत में 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन हुए:
(a) अप्रैल, 1996 में
(b) जून, 1996 में
(c) अप्रैल, 1997 में
(d) फरवरी, 1998 में
उत्तर (d)
145. राज्य सभा के चेयरमैन हैं:
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) भारत के प्रधानमंत्री
उत्तर (a)
146. खमेर रेश कहां का तानाशाही दल है:
(a) कम्बोडिया का
(b) इण्डोनेशिया का
(c) मलेशिया का
(d) थाइलैण्ड का
उत्तर (a)
147. प्रसिद्ध पर्यावरण विशेषज्ञ सुन्दर लाल बहुगुणा किस काम के लिए जाने जाते हैं?
(a) चिपको आन्दोलन
(b) नर्मदा बचाओ
(c) सत्याग्रह
(d) भ्रष्टाचार विरोधी
उत्तर (a)
148. 1998 में बेहतरी न फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला:
(a) फ्रयूजीटिव को
(b) जुरैसिक पार्क को
(c) स्टार वार सागा को
(d) टाइटैनिक को
उत्तर (d)
149.
