BPSC (Pre) 1998
101. शुष्क बर्फ है:
(a) ठोस पानी
(b) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) निर्जल बर्फ
(d) ठोस हाइड्रोजन परऑक्साइड
उत्तर (b)
102. ‘अग्नि’ नाम जुड़ा है:
(a) आग से लड़ने वाली मशीन से
(b) युद्ध टैंक से
(c) हवाई जहाज से
(d) भारत द्वारा तैयार की गई मिसाइल से
उत्तर (d)
गणित
103. 70 एवं 100 के बीच कितनी यमज (अभाज्य जुड़वा) संख्याएं हैं:
(a) 1
(b) 0
(c) 2
(d) 3
उत्तर (c)
104. श्रेणी 1, 5, 13, 29, 61 ............ में छठे स्थान वाली संख्या को निकालिए:
(a) 90
(b) 103
(c) 109
(d) 125
उत्तर (d)
105. यदि किसी त्रिभुज की भुजाएँ 11 मीटर, 60 मीटर, व 61 मीटर हो तो निम्न में से सबसे लम्बी भुजा के सापेक्ष त्रिभुज की ऊंचाई चुनिए:
(a) 10 मीटर
(b) 9 मीटर
(c) 10.8 मीटर
(d) 9.8 मीटर
उत्तर (c)
106. दो धनात्मक संख्याओं का अन्तर 72 है तथा एक के द्वारा दूसरे को भाग देने पर भाज्यफल 4 है। संख्याएं चुनिए:
(a) 40,112
(b) 24,96
(c) 32,128
(d) 30,102
उत्तर (b)
107. एक ठोस तांबे के गोले का व्यास 6 सेमी. है उसे कूट कर एक तार जिसका व्यास 0.1 सेमी. है, एक रूप में ढाला गया है। तार की लम्बाई है:
(a) 36 सेमी.
(b) 360 सेमी.
(c) 24 सेमी.
(d) 360 सेमी.
उत्तर (a)
108. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत निम्न में से चुनें:
(a) 12.7
(b) 13
(c) 12.9
(d) 12.8
उत्तर (d)
109. एक व्यक्ति 10 रुपये में 11 पुस्तकें खरीदता है एवं 11 रुपये में 10 पुस्तकें बेचता है। उसका लाभ निम्न में से चुनें:
(a) 12
(b) 12.5
(c) 21.5
(d) 21
उत्तर (d)
110. 5 मील व 8 किलोमीटर के अन्तर को गज की नाप में चुनेंः
(a) 51.1
(b) 51
(c) 52.2
(d) 52
उत्तर (a)
111. यदि x2 - a2x + x + 2 का एक गुणनखण्ड x- a हो तो a का मान चुनें:
(a) 1
(b) 2
(c) -2
(d) -1
उत्तर (c)
112. यदि A व B दो समुच्चय ऐसे हों कि A∪B में 18, A में 8 एवं B में 15 सदस्य रहें तो A∩B के सदस्यों की संख्या चुनें:
(a) 0
(b) 5
(c) 23
(d) 26
उत्तर (b)
बिहार
113. बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल है:
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) चना
(d) आलू
उत्तर (a)
114. आजादी के बाद बिहार में सिंचित क्षेत्र बढ़ा है, लगभग:
(a) दो गुना
(b) चार गुना
(c) पांच गुना
(d) दस गुना
उत्तर (b)
115. भारत में निम्नलिखित के उत्पादन में बिहार का एकाधिकार है:
(a) चूना पत्थर
(b) कोयला
(c) पाइराइट
(d) ग्रेफाइट
उत्तर (c)
116. छोटानागपुर में प्रारम्भिक स्तर पर अर्थव्यवस्था आधारित थीः
(a) कृषि पर
(b) वनों पर
(c) खानों पर
(d) उद्योगों पर
उत्तर (b)
117. बिहार, बंगाल से अलग हुआ:
(a) 1920 में
(b) 1912 में
(c) 1921 में
(d) 1947 में
उत्तर (b)
118. बिहार में लोक सभा सीटों की कुल संख्या है:
(a) 48
(b) 50
(c) 52
(d) 54
उत्तर (d)
119. बिहार की सुमेश्वर श्रेणी है:
(a) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
(b) राजमहल की पहाड़ी से पुरानी
(c) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
(d) इन सभी से नयी
उत्तर (d)
120. बिहार में दामोदर प्रवाहित होती है:
(a) एक कार्स्ट प्रदेश में
(b) एक भ्रंश घाटी में
(c) एक कछारी क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)