BPSC (Pre) 1998
121. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है:
(a) 17%
(b) 23%
(c) 27%
(d) 33%
उत्तर (a)
122. बिहार में भारी मशीन निर्माण प्लांट स्थित है:
(a) जमशेदपुर में
(b) बोकारो में
(c) बरौनी में
(d) राँची में
उत्तर (d)
विविध
123. कावेरी जल विवाद है:
(a) आन ्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(b) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का
(d) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का
उत्तर (c)
124. संयुक्त राष्ट्र संघ के सेक्रेटरी जनरल कौन हैं:
(a) बुतरस घाली
(b) कोफी अन्नान
(c) पैरेज डी क्यूआर
(d) यू.थांट
उत्तर (b)
125. सद्दाम हुसैन राष्ट्रपति हैं:
(a) इराक के
(b) ईरान के
(c) कुवैत के
(d) सऊदी अरब के
उत्तर (a)
126. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थित है:
(a) जेनेवा में
(b) हेग में
(c) लन्दन में
(d) पेरिस में
उत्तर (b)
127. ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ बना हुआ है:
(a) फ्रांस में
(b) स्पेन में
(c) इंग्लैण्ड में
(d) सं.रा. अमेरिका में
उत्तर (d)
128. दक्षिण अफ्रीका में किसने रंगभेद की नीति के विरुद्ध लम्बा संघर्ष किया?
(a) कैनेथ कोंडा
(b) इदी अमीन
(c) यासर अराफात
(d) नेल्सन मण्डेला
उत्तर (d)
129. इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री कौन हैं?
(a) बिल कि्ंलटन
(b) जॉन एफ. केनैडी
(c) बेन्जामिन नेतन्याहू
(d) टोनी ब्लेयर
उत्तर (d)
130. 1998 में किस देश ने शारजाह कप को प्राप्त किया?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) पाकिस्तान
उत्तर (b)
131. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा किसे बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया है?
(a) सुन्दर लाल भण्डारी
(b) सुन्दर लाल पटवा
(c) स्वराज कौशल
(d) प्रमोद महाजन
उत्तर (a)
132. करुणानिधि मुख्यमंत्री हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश के
(b) कर्नाटक के
(c) केरल के
(d) तमिलनाडु के
उत्तर (d)
133. ‘‘वीमेन्स डे’’ (नारी दिवस) किस दिन मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 14 फरवरी
(c) 10 मई
(d) 2 अक्टूबर
उत्तर (a)
134. प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) लेजिस्लेटिव असेम्बली
(c) गवर्नर
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर (c)
135. अमेरिका के ‘सेक्रेट्री ऑफ स्टेट’ कौन हैं:
(a) हिलेरी रॉडम कि्ंलटन
(b) मेडलीन अल्ब्राइट
(c) रॉबिन कुक
(d) तारिक अल्ताफ
उत्तर (b)
136. कौन-सा देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन का सदस्य नहीं है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
उत्तर (a)
137. पार्लियामेन्ट में 1997 में प्रसार भारती बिल प्रस्तुत किया:
(a) जयपाल रेड्डी ने
(b) सुषमा स्वराज ने
(c) सन्तोष मोहन देव ने
(d) एल.के. आडवाणी ने
उत्तर (a)
138. कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजराती है?
(a) गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(b) कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु
(c) कर्नाटक, केरल, आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
उत्तर (a)
139.
