BPSC (Pre) 1999
21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई, वर्ष:
(a) 1965 में
(b) 1867 में
(c) 1885 में
(d) 1887 में
उत्तर (c)
22. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे?
(a) जी. के. गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) आर. सी. दत्त
(d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
उत्तर (b)
23. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आयाः
(a) 1906 के बाद
(b) 1999 के बाद
(c) 1914 के बाद
(d) 1919 के बाद
उत्तर (c)
24. भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1943
उत्तर (d)
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक:
(a) असैनिक सेवक
(b) विज्ञानी
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) मिलिट्री कमाण्डर
उत्तर (a)
26. भारत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को फाँसी दी गई, मार्च
(a) 1911 में
(b) 1921 में
(c) 1931 में
(d) 1941 में
उत्तर (c)
27. लंदन में जनरल डायर को गोली किसने मारी थी:
(a) बी. सी. पाल ने
(b) खुदीराम ने
(c) मदनलाल ने
(d) ऊधम सिंह ने
उत्तर (d)
28. स्वराज पार्टी का गठन........की असफलता के बाद हुआ।
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
उत्तर (a)
29. आई.एन.ए. की स्थापना हुई:
(a) म्यांमार में
(b) जापान में
(c) सिंगापुर में
(d) इंग्लैण्ड में
उत्तर (c)
30. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो कि 1919 में हुआ उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) शौकत अली
(d) एस.सी. बोस
उत्तर (a)
31. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई:
(a) 5 वर्ष की
(b) 6 वर्ष की
(c) 7 वर्ष की
(d) 8 वर्ष की
उत्तर (b)
32. अधिकतम नरमपंथी नेता थे:
(a) ग्रामीण क्षेत्रों से
(b) शहरी क्षेत्रों से
(c) दोनों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से
(d) पंजाब से
उत्तर (b)
33. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केन्द्र था:
(a) रामपुर
(b) हमीरपुर
(c) धीरंपुर
(d) जगदीशपुर
उत्तर (d)
34. हौज विद्रोह हुआ:
(a) 1620-21 के दौरान
(b) 1720-21 के दौरान
(c) 1820-21 के दौरान
(d) 1920-21 के दौरान
उत्तर (c)
35. जगदीशपुर के राजा थे:
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मी बाई
(d) कुंवर सिंह
उत्तर (d)
36. रामविलास सिंह, फारवर्ड ब्लॉक के एक सक्रिय सदस्य थे, जिला:
(a) जमशेदपुर के
(b) दरभंगा के
(c) पटना के
(d) मुंगेर के
उत्तर (d)
37. 6 अगस्त, 1942 को जिन दो नेताओं को (हजारीबाग से) गिरफ्रतार किया गया, वे थे.
(a) रामलाल और देवीलाल
(b) नारायणसिंह और सुखलाल सिंह
(c) रामनाथ और देवनाथ
(d) शिवकुमार और रामानन्द
उत्तर (d)
38. श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम था:
(a) श्रीमती रामप्यारी
(b) श्रीमती सुंदरी देवी
(c) श्रीमती भगवती देवी
(d) श्रीमती मंगला देवी
उत्तर (a)
39. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्रतार करके भेजा गया।
(a) कैम्प जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) बांकीपुर जेल
उत्तर (b)
40. जयप्रकाश दिवस मनाया गया:
(a) जनवरी, 1946 में
(b) फरवरी, 1946 में
(c) मार्च, 1946 में
(d) अप्रैल, 1946 में
उत्तर (a)
