BPSC (Pre) 1999
61. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है:
(a) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ावा
(b) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(c) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
62. पंचायती राज को......के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया।
(a) भारतीय संविधान की मूल अधिकारों
(b) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों
(d) भारतीय संविधान के 73वां संशोधन
उत्तर (d)
63. भारत में संघीय वित्त सम्बन्ध रखता है:
(a) राज्यों के बीच वित्त से
(b) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(c) केन्द्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच वित्त से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
64. बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना सम्भव हैः
(a) राज्य विधानसभा में कानून को पारित करके
(b) राज्यपाल द्वारा अध्यादेश को पारित करके
(c) संवैधानिक औपचारिकता को सम्पन्न करके
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
65. लोक सभा का वर्तमान उपाध्यक्ष है:
(a) श्री पी. एम. सईद
(b) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(c) श्री जी. एम. सी. बालयोगी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
अर्थव्यवस्था
66. भारत सरकार द्वार ा समुदाय विकास योजनाओं की शुरूआत किया गया 2 अक्टूबर:
(a) 1950 को
(b) 1951 को
(c) 1952 को
(d) 1953 को
उत्तर (c)
67. भूमिसुधार....के विषयों के अन्तर्गत आता है।
(a) संघ सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
68. बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने का कारण है:
(a) भूमिसुधारों की असफलता
(b) राजनैतिक इच्छा का अभाव
(c) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
(d) इनमें से सभी
उत्तर (d)
69. भारत सरकार द्वारा व्यवस्थित बैंकों के लिए पूंजी की पर्याप्तता मान क है:
(a) 5%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 8%
उत्तर (d)
70. निम्न में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से सम्बन्धित नहीं है:
(a) IMF
(b) IBRD
(c) ADB
(d) IDA
उत्तर (c)
71. 1971 एवं 1981 की तुलना में 1981 एवं 1991 के बीच भारत में जनसंख्या का दशक आधार वृद्धि दर सीमान्त रूप से
(a) बढ़ गया है।
(b) एक ही रह गया है।
(c) घट गया है।
(d) घटती दर से बढ़ गया है।
उत्तर (c)
72. ........की सिफारिश पर बैंको के ब्याज दर का नियंत्रण आधारित है।
(a) चेलैया कमेटी
(b) दांतावाला कमेटी
(c) नरसिम्हन कमेटी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
73. वर्तमान में देश ग्रहण किया है:
(a) भारतीय मुद्रा की आंशिक व िनिमेयता
(b) भारतीय मुद्रा की पूर्ण विनिमेयता
(c) चालू खाता की पूर्ण विनिमेयता
(d) पूंजी खाता की पूर्ण विनिमेयता
उत्तर (c)
74. MODVAT, जो अप्रैल, 2001 से कार्यान्वित होगा, प्रतिस्थापित करता है:
(a) बिक्री कर
(b) सीमा शुल्क
(c) राज्य आबकारी शुल्क
(d) केन्द्रीय आबकारी शुल्क
उत्तर (d)
75. सामान्य रूप से मुद्रा नीति का प्रधान लक्ष्य है:
(a) मुद्रा की आपूर्ति का नियंत्रण करना।
(b) निजी बैंको का नियंत्रण करना।
(c) शेयर बाजार का नियंत्रण करना।
(d) बहुमूल्य धातु बाजार का नियंत्रण करना।
उत्तर (a)
76. कृषि में युग्म पैदावार का आशय......को उगाने से है।
(a) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(b) एक ही साथ दो फसल
(c) अन्य फसल के साथ एक फसल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
77. जनांनिकी में लिंग अनुपात का सन्दर्भ है:
(a) एक देश में महिलाओं की संख्या से
(b) एक देश में पुरुषों की संख्या से
(c) प्रति हजार पुरुषों के साथ महिलाओं के अनुपात से
(d) प्रति हजार महिलाओं के साथ पुरुषों के अनुपात से
उत्तर (c)
78. भारतीय मुद्रा छापी जाती है:
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में
(b) वित्त मंत्रालय में
(c) संसद में
(d) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में
उत्तर (d)
79. भारत में पहला पन-बिजली शक्ति केन्द्र आरम्भ हुआ:
(a) पाइकारा में
(b) कोयना में
(c) भाखड़ा नांगल में
(d) शिव समुद्रम में
उत्तर (d)
80. रिजवर् बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा घोषित रोकड़ संचय अनुपात का वर्तमान दर है:
(a) 11%
(b) 10%
(c) 9%
(d) 8%
उत्तर (b)