top of page
< Back

BPSC (Pre) 1999

141. पाकिस्तान में सरकार का तख्ता पलटने वाले सेना प्रधान का नाम है:  

(a) जनरल परवेज मुशर्रफ 

(b) जनरल परवेज मुर्शीद  

(c) जनरल परवाल मुशर्रफ   

(d) जनरल ख्वाजा जियाउद्दीन  

उत्तर (a) 

142. हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक प्रणाली को शर्मनाक करार देकर बहिष्कृत कर दिया, वह किस देश की है:  

(a) अमेरिका  

(b) रूस  

(c) पाकिस्तान 

  (d) ब्रिटेन  

उत्तर (a) 

143. पोखरन II परीक्षण कब किया गया था?   

(a) 11 जून, 1998 

  (b) 9 जून, 1998 

(c) 11 मई, 1998 

  (d) 29 मई, 1998 

उत्तर (c) 

144. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली ने ‘कम्प्रीहेन्सिव ट्रीटी बेन’ (सी.टी.बी.टी.) को कब अपनाया।  

(a) 10 सितम्बर, 1996  

(b) 24 अक्टूबर, 1996 

(c) 10 अगस्त, 1996  

(d) 1 मई, 1996 

उत्तर (b) 

145. उस राजनीतिक दल का नाम बताइये जो मिली जुली केन्द्रीय सरकार का हिस्सा नहीं है लेकिन जिसका सदस्य तेरहवीं लोक सभा का स्पीकार चुना गया है:  

(a) तेलगूदेशम पार्टी 

  (b) समता पार्टी  

(c) जनता पार्टी  

(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर (a) 

146.