BPSC (Pre) 1999
101. आंतों के रोगी के निदान में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है:
(a) x- किरण
(b) α- किरण
(c) β- किरण
(d) γ- किरण
उत्तर (a)
102. ‘फ्यूज’ का सिद्धान्त है:
(a) विद्युत रासायनिक प्रभाव
(b) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
(c) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(d) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
उत्तर (c)
103. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं:
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रान
(b) इलेक्टॉन एवं कण
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्टॉन एवं न्यूट्रॉन
उत्तर (a)
104. शुष्क बर्फ है:
(a) ठोस पानी
(b) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) निर्जल बर्फ
(d) ठोस हाइड्रोजन पर ऑक्साइड
उत्तर (b)
105. दूर-दृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लाते हैं:
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) अवतल दर्पण
उत्तर (c)
106. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इन्द्रधनुष दिखाई देता है।
(a) पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) पूर्व में
(d) यह नहीं देख सकते
उत्तर (d)
107. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लाते है:
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
108. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है
(a) NaOH
(b) Na2 HCO3
(c) Na2 CO3
(d) Ca (OH)2
उत्तर (c)
गणित
109. मान चुनिए:
(a) 1.01
(b) 0.1
(c) 0
(d) 0.01
उत्तर (d)
110. यदि किसी वृत्त का अर्द्धव्यास दूगुना करें तो उसके बढ़े हुए क्षेत्रफल का प्रतिशत चुनें:
(a) 400
(b) 100
(c) 300
(d) 200
उत्तर (a)
111. a का मान इस तरह चुनियें कि 2x + ay = 1 एवं 3x-5y = 7 का कोई हल न हो:
(a) 3/10
(b) -10/3
(c) 10/3
(d) -3/10
उत्तर (b)
112. 7 सेमी. अर्द्धव्यास के वृत्त का एक क्षेत्रफल 1200 का कोण बनाता है। क्षेत्रक का क्षेत्रफल चुनिए:
(a) 51.33 सेमी2
(b) 53.13 सेमी2
(c) 53.31 सेमी2
(d) 53.03 सेमी2
उत्तर (a)
113. एक आदमी एक साइकिल को रु. 450 में बेचने पर 20% की हानि सहन करता है। साइकिल को 20% लाभ पर बेचने से उसका विक्रय मूल्य चुनिए:
(a) 652.50 रु.
(b) 765 रु.
(c) 562.50 रु.
(d) 675 रु.
उत्तर (d)
114. यदि x = {a, b], y = {2,3} एवं z = {3, 4} हो, तो yx (yz) को चुनिए:
(a) {(a, 3), (b,3) }
(b) {(3, a), (3,b) }
(c) {(a, 2), (a,4), (b ,2) (b, 4) }
(d) {a, b, 2, 3, 4 }
उत्तर (a)
115. यदि f : {x,y,z} {a,b},f = {(x, αa), (y, b)} से परिभाषित हो, तो f
(a) ऐकिक फलन है ।
(b) फलन नहीं है।
(c) अन्तर्क्षेपी फलन है।
(d) आच्छादक फलन है।
उत्तर (c)
116. रु. 4,000 पर 5% प्रति वर्ष का वार्षिक ब्याज वृद्धि से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज चुनें:
(a) 414 रु.
(b) 441 रु.
(c) 410 रु.
(d) 401 रु.
उत्तर (c)
117. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) π अपरिमेय संख्य ा है।
(b) e परिमेय संख्या है।
(c) 2 सम संख्या है।
(d) ∞ वास्तविक संख्या है।
उत्तर (a)
118. सही कथन चुनें:
(a) आर्यभट्टीय एक गणितीय ग्रन्थ हैं
(b) लीलावती नामक ग्रन्थ ब्रह्मगुप्त कृत्त है।
(c) पंचसिद्धान्तिक सातवीं सदी का ग्रंथ है।
(d) गणित सार संग्रह में शून्य को संख्या नहीं माना गया है।
उत्तर (a)
बिहार
119. बिहार की सीमा से लगने वाली भारत के राज्यों की संख्या है:
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
उत्तर (a)
120. बिहार की 1981-91 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर हैः
(a) 19.76%
(b) 21.33%
(c) 23.54%
(d) 24.06%
उत्तर (c) 101. आंतों के रोगी के निदान में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है:
(a) x- किरण
(b) α- किरण
(c) β- किरण
(d) γ- किरण
उत्तर (a)
102. ‘फ्यूज’ का सिद्धान्त है:
(a) विद्युत रासायनिक प्रभाव
(b) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
(c) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(d) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
उत्तर (c)
103. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं:
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रान
(b) इलेक्टॉन एवं कण
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्टॉन एवं न्यूट्रॉन
उत्तर (a)
104. शुष्क बर्फ है:
(a) ठोस पानी
(b) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) निर्जल बर्फ
(d) ठोस हाइड्रोजन पर ऑक्साइड
उत्तर (b)
105. दूर-दृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लाते हैं:
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) अवतल दर्पण
उत्तर (c)
106. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इन्द्रधनुष दिखाई देता है।
(a) पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) पूर्व में
(d) यह नहीं देख सकते
उत्तर (d)
107. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लाते है:
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
108. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है
(a) NaOH
(b) Na2 HCO3
(c) Na2 CO3
(d) Ca (OH)2
उत्तर (c)
गणित
109. मान चुनिए:
(a) 1.01
(b) 0.1
(c) 0
(d) 0.01
उत्तर (d)
110. यदि किसी वृत्त का अर्द्धव्यास दूगुना करें तो उसके बढ़े हुए क्षेत्रफल का प्रतिशत चुनें:
(a) 400
(b) 100
(c) 300
(d) 200
उत्तर (a)
111. a का मान इस तरह चुनियें कि 2x + ay = 1 एवं 3x-5y = 7 का कोई हल न हो:
(a) 3/10
(b) -10/3
(c) 10/3
(d) -3/10
उत्तर (b)
112. 7 सेमी. अर्द्धव्यास के वृत्त का एक क्षेत्रफल 1200 का कोण बनाता है। क्षेत्रक का क्षेत्रफल चुनिए:
(a) 51.33 सेमी2
(b) 53.13 सेमी2
(c) 53.31 सेमी2
(d) 53.03 सेमी2
उत्तर (a)
113. एक आदमी एक साइकिल को रु. 450 में बेचने पर 20% की हानि सहन करता है। साइकिल को 20% लाभ पर बेचने से उसका विक्रय मूल्य चुनिए:
(a) 652.50 रु.
(b) 765 रु.
(c) 562.50 रु.
(d) 675 रु.
उत्तर (d)
114. यदि x = {a, b], y = {2,3} एवं z = {3, 4} हो, तो yx (yz) को चुनिए:
(a) {(a, 3), (b,3) }
(b) {(3, a), (3,b) }
(c) {(a, 2), (a,4), (b ,2) (b, 4) }
(d) {a, b, 2, 3, 4 }
उत्तर (a)
115. यदि f : {x,y,z} {a,b},f = {(x, αa), (y, b)} से परिभाषित हो, तो f
(a) ऐकिक फलन है।
(b) फलन नहीं है।
(c) अन्तर्क्षेपी फलन है।
(d) आच्छादक फलन है।
उत्तर (c)
116. रु. 4,000 पर 5% प् रति वर्ष का वार्षिक ब्याज वृद्धि से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज चुनें:
(a) 414 रु.
(b) 441 रु.
(c) 410 रु.
(d) 401 रु.
उत्तर (c)
117. निम्न में स े कौन-सा कथन सही है?
(a) π अपरिमेय संख्या है।
(b) e परिमेय संख्या है।
(c) 2 सम संख्या है।
(d) ∞ वास्तविक संख्या है।
उत्तर (a)
118. सह ी कथन चुनें:
(a) आर्यभट्टीय एक गणितीय ग्रन्थ हैं
(b) लीलावती नामक ग्रन्थ ब्रह्मगुप्त कृत्त है।
(c) पंचसिद्धान्तिक सातवीं सदी का ग्रंथ है।
(d) गणित सार संग्रह में शून्य को संख्या नहीं माना गया है।
उत्तर (a)
बिहार
119. बिहार की सीमा से लगने वाली भारत के राज्यों की संख्या है:
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
उत्तर (a)
120. बिहार की 1981-91 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर हैः
(a) 19.76%
(b) 21.33%
(c) 23.54%
(d) 24.06%
उत्तर (c)
