8. अम्ल-भस्म-लवण
• अमाशय रस में कौन - सा अम्ल होता है ?
- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
• जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है ?
- कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
• जल का शुद्धतम रूप क्या है
- वर्षा जल
• जब जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्व या खनिज के साथ मिलता है , तो उसे क्या कहते हैं ?
- जलयोजन ( उद्कन )
• फोटोग्राफी की फिल्म बनाने के लिए सिल्वर के कौन - से लवण का प्रयोग किया जाता है ?
- सिल्वर ब्रोमाइड
• साधारण लवण का रासायनिक नाम क्या है ?
- सोडियम क्लोराइड
• बासी मक्खन की दुर्गन्ध का क्या कारण है ?
- ब्यूटरिक एसिड
• सिरके का मुख्य अंग होता है :
- एसिटिक एसिड
• किस अम्ल का प्रयोग आस्कन्द कारक के रूप में मृदु पेय के निर्माण में किया जाता है ?
- फॉस्फोरिक अम्ल
• अम्लीय वर्षा में प्रायः क्या अधिक मात्र में होता है ?
- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
• ‘ सिरका ’ ( विनेगर ) किसका वाणिज्यिक नाम है ?
- एसिटिक अम्ल
• वह पदार्थ कौन - सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है
- ऑक्जैलिक अम्ल
• एक्वा - रेजिया मुख्यतः किसको घुलाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
- स्वर्ण को
• नींबू में खटास किस चीज के कारण होती है ?
- सिट्रिक अम्ल
• सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
- सल्फ्रयूरिक एसिड
• फेन प्लवन प्रक्रम का प्रयोग किसके धातुकर्म के लिए किया जाता है ?
- सल्फाइड अयस्क
• वाणिज्यिक नाइट्रिक अम्ल में क्या मिले होने के कारण यह रंगदार होता है ?
- नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
• कौन - सा सूचक ( Indicators ) सोडियम हाइड्रॉक्साइड घोल में मिलाने से गुलाबी हो जाएगा ?
- फीनॉलफ्रथेलिन
• अम्लीय वर्षा किसके द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है ?
- नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड
• दूध को कुछ देर खुले में रखे जाने पर उसका स्वाद खट्टा हो जाता है , यह किसके बनने के कारण होता है
- लैक्टिक अम्ल
• शराब पीकर वाहन चालन के एक ‘ श्वसन - परीक्षण ’ में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है ?
- पोटाशियम डाइक्रोमेट - सल्फ्रयूरिक अम्ल ( एसिड )
• दूध के दही के रूप में जमने कारण है :
- लैक्टोबैसिलस
• रासायनिक रूप से ‘ मिल्क ऑफ मैग्नेशिया ’ क्या होता है ?
- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
• ‘ मिल्क ऑफ मैग्नीशिया ’ एक निलम्बन है :
- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
• दही खट्टा होता हैं , क्योंकि उसमें मौजूद होता है :
- लैक्टिक अम्ल
• ‘ कोका कोला ’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण हेाता है ?
- फॉस्फोरिक एसिड
• पेय सोडा कैसा होता है ?
