12. बहुलीकरण
• न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन- सा लेप चढ़ा होता है ?
- टेफलॉन
• ऊन तंतु का विकल्प क्या है
- नायलॉन 6-6
• वाणिज्य में ‘ टेरीलीन ’ कहा जाने वाला पदार्थ क्या होता है ?
- कृत्रिम रेशा
• वृक्षों से प्राप्त किया गया प्राकृतिक रबर का बुनियादी निर्माण ब्लॉक हैः
- आइसोप्रीन
• कंघे , खिलौने , कटोरे आदि किस प्लास्टिक पॉलिमर से बनाए जाते हैं ?
- पॉलिस्टाइरीन
• वल्कनीकरण प्रक्रिया के दौरान किस पदार्थ को मिलाने से रबर को कठोर बनाया जा सकता है ?
- सल्फर
• पॉलिस्टाइरीन क्या है ?
- संश्लिष्ट पॉलीमर
• ‘ प्राकृतिक रबड़ ’ किसका बहुलक है ?
- आइसोप्रीन का
• किसके बहुलकीकरण से पॉली विनाइल क्लोराइड ( PVC ) बनता है ?
- वाइनिल क्लोराइड
• उद्योग में पॉलिथीन का निर्माण किसके बहुलीकरण ( Polymeration ) द्वारा किया जाता है ?
- एथिलीन
• पैराशूट बनाने के लिए प्रयुक्त बहुलक पदार्थ कौन है ?
- टेरिलीन
• बेकेलाइड के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?
- फिनॉल
• रेयॉन किससे बनाया जाता है ?
- सेलुलोस से
• पॉलीथीन किससे बनता है ?
- एथिलीन
• खरीददारी के उद्देश्य से कैरी बैग बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री किसका बहुलक होता है ?
- एथिलीन का
• प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत और उच्छल बनाने के लिए उसमें कौन - सा पदार्थ मिलाया जाता है ?
- सल्फर
• रबर को बल् कनित करने के लिए कौन - सा तत्व प्रयुक्त होता है
- सल्फर
• च्यूइंग गम किससे बनाई जाती है ?
- लेटेक्स से
• रेयॉन के उत्पादन के लिए किस कच्चे माल का उपयोग किया जाता है ?
- सेल्यूलोज
