BPSC (Pre) 1999
141. पाकिस्तान में सरकार का तख्ता पलटने वाले सेना प्रधान का नाम है:
(a) जनरल परवेज मुशर्रफ
(b) जनरल परवेज मुर्शीद
(c) जनरल परवाल मुशर्रफ
(d) जनरल ख्वाजा जियाउद्दीन
उत्तर (a)
142. हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक प्रणाली को शर्मनाक करार देकर बहिष्कृत कर दिया, वह किस देश की है:
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) पाकिस्तान
(d) ब्रिटेन
उत्तर (a)
143. पोखरन II परीक्षण कब किया गया था?
(a) 11 जून, 1998
(b) 9 जून, 1998
(c) 11 मई, 1998
(d) 29 मई, 1998
उत्तर (c)
144. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली ने ‘कम्प्रीहेन्सिव ट्रीटी बेन’ (सी.टी.बी.टी.) को कब अपनाया।
(a) 10 सितम्बर, 1996
(b) 24 अक्टूबर, 1996
(c) 10 अगस्त, 1996
(d) 1 मई, 1996
उत्तर (b)
145. उस राजनीतिक दल का नाम बताइये जो मिली जुली केन्द्रीय सरकार का हिस्सा नहीं है लेकिन जिसका सदस्य तेरहवीं लोक सभा का स्पीकार चुना गया है:
(a) तेलगूदेशम पार्टी
(b) समता पार्टी
(c) जनता पार्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
146. 1998 के पुरुषों के विम्बल्डन खिताब का विजेता है:
(a) गोरान इवानसेविक
(b) पीट सम्प्रास
(c) रिचर्ड क्राइजैक
(d) आंद्रे अगामी
उत्तर (b)
147. बारहवीं सदी में राष्ट्रकूट वंश के पांच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (b)
148. आस्ट्रेलिया के मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके लड़के को मारने वाले मुख्य अभियुक्त का नाम है:
(a) आनन्द पाल
(b) अरविन्द पाल
(c) दारा सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
समसामयिकी
149. 1998 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया है:
(a) बी. आर. चोपड़ा को
(b) यश चोपड़ा को
(c) आर. डी. बर्मन को
(d) अमिताभ बच्चन को
उत्तर (a)
150. वाजपेयी ‘बस कूटनीति’ का किस देश से सम्बन्ध है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) म्यांमार
उत्तर (b)