BPSC (Pre) 2002
121. भारत की कुल जनसंख्या में बिहार की जनसंख्या का क्या प्रतिशत है?
(a) 9.33%
(b) 10.21%
(c) 16.44%
(d) 8.07%
उत्तर (d)
122. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) दामोदर
(b) ब्राह्म णी
(c) स्वर्णरेखा
(d) अजय
उत्तर (c)
123. निम्नलिखित में से बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गए थे?
(a) जमशेदपुर
(b) भागलपुर
(c) पूर्णिया और मानभूम
(d) राजगीर
उत्तर (c)
124. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) भागलपुर
(b) बोधगया
(c) पटना
(d) हजारीबाग
उत्तर (b)
समसामयिकी
125. भारत के वायुसेना प्रमुख है.
(a) एस. कृष्णास्वामी
(b) कृष्णकान्त
(c) विष्णुकान्त
(d) रामा रेड्डी
उत्तर (a)
126. नई दिल्ली और पटना के बीच 2 फरवरी, 2002 से चलने वाली द्रुतगामी रेलगाड़ी का नाम क्या है?
(a) साबरमती एक्सप्रेस
(b) सम्पूर्ण क्रान्ति
(c) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
(d) शालीमार एक्सप्रेस
उत्तर (b)
127. निम्नलिखित में से कौन बिहार और झारखण्ड के सह राज्यपाल है?
(a) विनोद कुमार पाण्डे
(b) विमल कुमार दुबे
(c) विष्णुकान्त शास्त्री
(d) गिरीश चौबे
उत्तर (a)
128.
