BPSC (Pre) 2005
21. वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वैवेल दोनों से वार्ताएँ की?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी.कृपलानी
(d) सी.राजागोपालाचारी
उत्तर (a)
22. साम्प्रदायिक अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
(a) क्रमशः 74 व 79
(b) क्रमशः 71 व 147
(c) क्रमशः 78 व 80
(d) क्रमशः 78 व 69
उत्तर (b)
23. निम्न उद्योगपतियों में कौन-से व्यक्ति लम्बे समय तक ए.आई.सी.सी. के खजांची रहे तथा सन् 1930 में जेल भी गये?
(a) जी.डी.बिड़ला
(b) जमुनालाल बजाज
(c) जे.आर.डी.टाटा
(d) बालचन्द हीराचन्द्र
उत्तर (b)
24. 1899-1900 ई. की मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था?
(a) सिद्धू
(b) बुद्धो भगत
(c) बिरसा मुण्डा
(d) शम्भूदान
उत्तर (c)
25. ‘अनुशीलन समिति’ थी:
(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रान्तिकारी संगठन
उत्तर (d)
26. राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गईः
(a) 1816 ई. में
(b) 1820 ई. में
(c) 1828 ई. में
(d) 1830 ई. में
उत्तर (c)
27. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी:
(a) राजा राममोहन राय द्वारा
(b) महात्मा गाँधी द्वारा
(c) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा
उत्तर (d)
28. ‘आल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) वी.वी.गिरि
(b) एस.ए.डांगे
(c) पं. नेहरू
(d) लाला लाजपत राय
उत्तर (d)
29. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड के प्रधानमन्त्री थे
(a) चैम्बरलिन
(b) चर्चिल
(c) क्लीमेन्ट एटली
(d) मैकडोनाल्ड
उत्तर (b)
30. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की नीति सम्बन्धित है:
(a) वॉरेन हेसि्ंटग्स से
(b) लॉर्ड डलडौजी से
(c) हेनरी लारेन्स से
(d) लॉर्ड हेसि्ंटग्स से
उत्तर (a)
31. किसने कहा था ‘‘कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था’’?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) सर सैयद अहमद
(c) लॉर्ड कर्जन खाँ
(d) लाला लाजपत राय
उत्तर (b)
32. बम्बई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(a) सन् 1920
(b) सन् 1925
(c) सन् 1929
(d) सन् 1935
उत्तर (a)
33. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
(a) गिरीश चन्द्र घोष
(b) हरीश चन्द्र मुखर्जी
(c) एस.एन.बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष
उत्तर (d)
34. गाँधी.इर्विन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) तेज बहादुर सप् रू
(d) चिन्तामणि
उत्तर (c)
35. शारदामणि कौन थी?
(a) राजा राममोहन राय की पत्नी
(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(c) विवेकानन्द की माँ
(d) केशव चन्द्र सेन की पुत्री
उत्तर (b)
36. देवबन्द के उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईः
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) बद रुद्दीन तैयबजी
(d) चिराग अली
उत्तर (a)
37. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
(a) नवम्बर, 1856
(b) दिसम्बर, 1856
(c) जनवरी, 1857
(d) फरवरी, 1857
उत्तर (c)
भूगोल
38. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक अभ्रक उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) जम्मू कश्मीर
उत्तर (b)
39. सूची-I (प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
| सूची.I |
| सूची.II |
| (प्राकृतिक आपदाएं) |
| (प्रदेश) |
A. | बाढ़ | 1. | हिमालय का गिरिपाद क्षेत्र |
B. | भूकम्प | 2. | झारखण्ड तथा उत्तरी उड़ीसा |
C. | सूखा | 3. | उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान |
D. | चक्रवात | 4. | मध्य.पूर्वी भारत |
कूट:
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 1 4
(d) 4 2 3 1
उत्तर (b)
40. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति लक्षित हुई है
(b) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है
(c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है
(d) भारत में ऊर्जा का उपयोग करने वाला प्रमुखतम क्षेत्र उद्योग है
उत्तर (b)