13. जंतु जगत का वर्गीकरण
• ' एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका ' नामक परजीवी मानव के किस अंग में पाया जाता है ?
- अॉत में
• ' अमीबा ' का चलन - अंग क्या है ?
-पदाभ
• किस कशेरूकी में ऑक्सीजनित और विऑक्सीजनित रूधिर मिल जाते है ?
- उभयचर
• डायनोसॉरस थे :
- सरीसृप जो लूप्त हो गए
• पक्षियों में प्राय : एक ही होता है :
- अंडाशय
• एपिस अपने चारों ओर की वस्तुओं को कैसे देख सकती हैं ?
- अपनी संयुक्त आंखों के द्वारा
• गोलकृमि एक मानव परजीवी है , जो
- वृहदांत्र में पाया जाता है
• कौन - से प्राणी का स्नायु तंत्र तो होता है , परंतु मस्तिष्क नहीं होता है ?
-स्टारफिश
• केचुए के प्रत्येक शरीरांग को क्या कहते हैं ?
- विखणड़
• अधिकांश कीट श्वास कैसे लेते हैं ?
- श्वसन प्रणाली द्वारा
• घोड़े और गधे से पैदा जानवर की संकर जाति को क्या कहते हैं ?
- खच्च्र
• केकड़े के कितने पैर होते हैं ?
-8
• कौन - सा सर्प अपने नियततापी शिकार को , अंधेरे में भी अपनी ऊष्मा संवदेकों की सहायता से तलाश कर सकता है ?
- गर्त घोणास ( पिट वाइपर )
• जन्तुओं में वह एन्जाइम प्रणाली नहीं होती जिसके आधार पर वे ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं :
- पानी से
• किस कशेरूकी में ककाल पूर्णत : अनुपस्थित होता है ?
-सरीसृप (Reptilia)
• कॉकरोच और सिल्वर फिश में किस प्रकार का परिसंचरण तंत्र (Circulatory system) पाया जाता है ?
- विवृत्त प्रकार (Open type) का
• ऊंट मरूस् थल का जानवर है , जो कई दिनों तक पानी के बिना रह सकता है , क्योंकि :
- उसके जठर के ल्यूमेन की भिक्तियों में जलकोष होता है
• स्तनपायी भ्रूण के उत्सर्जनीय उत्पाद किसके द्वारा बाहर फेंके जाते हैं ?
- अपरा ( प्लैसेंटा )
• पक्षियों में पंखों का मुख्य काम क्या होता है ?
- शरी र की ऊष्मा ( गर्मी ) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना
• पशु जगत् में मनुष्य का निकटतम संबंधी कौन है ?
- गुरिल्ला
• गर्म खून वाले जानवर उच्च शारीरिक तापमान बनाए रखते हैं , ताकि :
- तेजी से चल सके
• नर मेढ़क , मादा मेढ़क से अधिक टर्राता है , क्योंकि :
- नर मेढ़क में वाककोश होते हैं
• सबसे बड़ा , उड़ने में असमर्थ , पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है , वह है :
- शुतुरमुर्ग ( ऑस्ट्रिच )
• किसकी जीवसंख्या , संसार में सर्वाधिक है ?
- मछली
• चमगादड़ कैसा प्राणी है ?
- नियततापी उल्लू घोर अंधकार में भी देख सकता है , क्योंकि : - उसकी बड़ी - बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते हैं जो उनको द्विनेवी दृष्टि प्रदान करता हैं
• कछुआ कैसा प्राणी है ?
- अनियततापी प्राणी
• सर्वाधिक विकसित बुद्धि वाला जलीय प्राणी क्या है ?
- व्हेल
• डॉल्फिन हैं
-स्तनपायी
• जिन जन्तुओं की सुस्पष्ट पाचक गुहिका होती है उन्हें किसके अंतर्गत रखा जाता है ?
- आत्रजीवी ( एन्टेरोजोआ )
• छत्रक ( मशरूम ) है।
- कवक ( फंगस )
• जबड़े नहीं होते है :
- प्रोटोकाडेंट में
• मुख्य विशेषताओं के निम्न समूहों में कौन - सा समूह मात्र स्तनधारियों की चित्रित नहीं करता ?
- नियत तापी , चार कक्षों वाला हदय और गर्भ झिल्ली का अस्तित्व
• एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है ?
- संयुक्त आखें
• पूतिजीवी ( मृतजीवी ) वे जीव है जो आहार के लिए निर्भर करते हैं
- मृत और क्षय मान सामग्री पर
• RBC वायु श्वसन नहीं करते क्योंकि उनमें नहीं होते हैं ?
- सूत्रकणिकाएं ( माइटोकॉन्ड्रिया )
