top of page
23. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
• किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईधन के रूप में किया जाता है ?
- द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
• भारत में समस्त अंतरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केन्द्र एम. सी. एफ ( मास्टर कंट्रोल फेसिलिटी ) का मुख्यालय कहाँ है ?
- श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश )
• रॉकेट किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
- रैखिक संवेग संरक्षण का सिद्धान्त
• तुल्यकाली उपग्रह के परिक्रमण की अवधि कितनी होती है :
-24 घण्टे
• पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह को कक्ष में रखने के लिए क्या आवश्यक है ?
- इसे कक्ष में रखने के लिए ऐच्छिक अभिकेन्द्री बल और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बराबर होना चाहिए
• अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष कैसा लगता है ?
- काला
• किसी तुल्यकाली उपग्रह ( Gesostationary Satelite ) की , पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है ?
-36,000 किमी.
