top of page
4. जैव विकास
• डार्विन के विकास के सिद्धान्त के अनुसार , जिराफ की लम्बी गर्दन :
- पीढ़ी - दर - पीढ़ी ऊँचे पेड़ों पर पत्तों तक पहुँचने के सतत् प्रयास के कारण बनी
• ' योग्यतम की उत्तरजीविता ' की संकल्पना का समर्थन सबसे पहले किसने किया था ?
- डार्विन ने
• डार्विन की पुस्तक ' ऑन द ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज ' कब प्रकाशित हुई थीं ?
-1859 ई . में
• मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए कौन - सा पौधा चुना था ?
- गार्डन पी ( मटर )
