3. प्रस्तावना
प्रस्तावना
हम भारत के लोग , भारत को एक सम्पूर्ण
प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी , पन्थनिरपेक्ष
लोकतन्त्रत्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को
सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक न्याय ,
विचार , अभिव्यक्ति , विश्वास , धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता ,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता
प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की
एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए
दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवम्बर , 1949 ई. ( मिति मार्ग शीर्ष शुक्ल सप्तमी , संवत दो हजार छः विक्रमी ) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं
‘‘ हम भारत के लोग , भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी , पन्थनिरपेक्ष लोकतन्त्रत्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक न्याय , विचार अभिव्यक्ति , विश्वास धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज ( X ) एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं ( X ) का अर्थ हैः
-26 नवम्बर , 1949 ई.
भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रतिष्ठापित स्वतंत्रता , समानता और भाईचारे के आदर्शों की प्रेरणा कहां से मिली थी ? - फ्रांस की क्रांति
‘ सामाजिक न्याय ’ के उद्देश्य का उल्लेख भारतीय संविधान में कहां किया गया है ?
- उद्देशिका ( प्रस्तावना )
संविधान की प्रस्तावना ( Preamble ) में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
- एक प्रभुसत्तासम्पन्न , लोकतांत्रिक गणराज्य , समाजवादी , पंथनिरपेक्ष
भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे ?
-42 वाँ संशोधन अधिनियम , 1976
संविधान की प्रस्तावना में भारत को कहा गया है -
- सर्वसत्ताधारी , समाजवादी , धर्म
- निरपेक्ष , लोकतान्त्रिक गणराज्य
‘ समाजवादी ’ और ‘ धर्म - निरपेक्ष ’ शब्द का समावेशन संविधान के किस संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था ?
-42 वाँ संशोधन
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द ‘ समाजवादी ’ ( Socialist ) और ‘ धर्मनिरपेक्ष ’ ( Secular ) जोड़े गए थे ?
-42 वें
भारत के संविधान की उद्देशिका में ‘ समाजवादी ’ तथा ‘ पंथनिरपेक्ष ’ शब्द 46 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।
- सत्य
सम्पूर्ण प्रभुत्व - सम्पन्न लोकतत्रत्मक समाजवादी गणराज्य है
- सत्य
भारत के संविधान में ‘ सामाजिक न्याय ’ के उद्देश्य को कहां मुखरित किया गया है ?
- प्रस्तावना में
भारतीय संविधान की प्रस्तावना पहली बार कब संशोधित हुई थी ?
-42 वें संशोधन द्वारा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘ धर्म - निरेपक्ष ’ ( Secular ) शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
-42 वां संशोधन
भारत में राजनीतिक शक्ति का स्रोत है
- हम लोग अर्थात् जनता
किसी सांविधानिक सरकार के दो मूल मूल्य क्या होते हैं ?
- स्वतंत ्रता और समानता
यदि किसी मनुष्य को संचालन की स्वतंत्रता नहीं दी जाती है तो इसका अर्थ कौन - सी स्वतंत्रता से वंचित करना है ?
- नागरिक स्वतंत्रता
प्रस्तावना में निम्नलिखित आदर्शों का समावेश है
( i ) संपूर्ण प्रभुत्वसम्पत्रता
( ii ) समाजवाद
( iii ) पंथ निरपेक्षता
( iv ) लोकतंत्र
( v ) गणराज्य
( vi ) न्याय - सामांजिक आर्थिक एवं राजनीतिक
( vii ) स्वतंत्रता - विचार , अभिव्यक्ति , विश्वास , धर्म और उपासना की।
( viii ) बन्धुता
