15. मानव रक्त
• निद्रा की दौरान मनुष्य का रक्तचाप :
- घटता है
• मानव रूधिर में कोलेस्टेरोल का सामान्य स्तर है :
-180-200 Mg%
• रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं :
- स्फिग्मोमैनोमीटर
• पद 'Rh कारक ' का क्या अर्थ है ?
- रीसस कारक
• रक्त - चाप ( दाब ) किसमें उच्च होता है ?
- धमनियों में
• रक्त - दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
- अधिवृक्क ( एड्रिनल ) ग्रन्थि
• मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
-80/120 मिमी . पारा
• रूधिर वर्ग A वाला व्यक्ति , निरापद कौन - से रूधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्तदान कर सकता है ?
-A तथा AB
• जब कोई बाहरी पदार्थ , मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है , तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
- श्वेत रूधिर कणिकाएं
• कौन - सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?
- हीमोफीलिया
• किसकी उपस्थिति में रूधिर वाहिनियों में रक्त आतचित (Clot) नहीं होता है ?
- हैपारिन की उपस्थिति में
• हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है ?
- ऑक्सीजन ले जाना
• रक्त में कौन - सी धातु पाई जाती है ?
-लोहा
