24. विविध
• श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है
- डिंगो
• मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है
-लोहा
• ' रेड रिबन एक्सप्रेस " चलता फिरता दृश्य साधन है
-“ एड्स ' हेतु जागरूकता का
• डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण ' एन्डोस्कोप " द्वारा किया जाता है , यह किस सिद्धांत पर कार्य करता है
- प्रकाश का सकल आन्तरिक परावर्तन
• मानव शरीर की आंतरिक संरचना के अवलोकन के लिए प्रयोग में आने वाली परिकलित टोमोग्राफी के लिए किसका प्रय ोग किया जाता है
-X- किरण
• कोलेस्ट्रॉल है
- जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
• कोलेस्ट्रॉल है एक
- स्टेरायड
• कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है
- धमनियों का कठोर हो जाना
• चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए क्योंकि
- तेल में असंतृप्त वसाएं हैं
• मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यत : हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है
-HDL का
• कौन - सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है
- सूरजमुखी तेल
• प्रतिवर्ष दिसंबर 1 मनाया जाता है
- विश्व एड्स दिवस के रूप में
• आयोडीन प्राप्त होता है
- लैमिनेरिया से
• फिरोमोन्स पाए जाते हैं
- कीटों में
• नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है
- पोस्ता ( पॉपी ) से
• हेरोइन प्राप्त होती है
- अफीम पोस्ता से
• वह पदार्थ जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है
- आयोडीन
• लिटमस - अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है
- लाइकेन
• एक जी जो ताड़ी के किण्डन में शामिल है , वह है
- सैकेरामाइसीज
• एक सूक्ष्मजीव जो शराब उद्योग को अल्कोहालिक किण्वन को लिए प्रयुक्त है , एक
- यीस्ट है
• स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है
- हर्वेरियम
• कौन सा जैविक मूल का है
- मूंगा
• गेवियलिस ( घड़ियाल ) बहुतायत में पाया जाता है
- गंगा में
• कौन - सा दिन ' डायबिटीज दिवस ' क रूप में जाना जाता है
-14 नवम्बर
• फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है
- करेज
• देश का पहला बायो - डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
- आंध प्रदेश में
• ' बायो - डीजल ' बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है
- रतनजोत
• बायो - डीजल पौधा कहलाता है
- जैट्रोफा
• ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के संदर्भ में , एक व्यवहार्य जैव - ईंधन एथेनॉल किससे प्राप्त किया जा सकता है
- गन्ना
• ' चिलगोजा ' किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है
- पाइन
• मानवमूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है , जिसे कहते हैं
- यूरोक्रोम
• पर्णहरित ( क्लोरोफिल ) में कौन सा तत्व पाया जाता है
- मैग्नीशियम
• मानव तंत्र में प्रति आक्सीकारकों का कार्य क्या है
- यह मुक्त मूलकों के प्रभाव से कोशिकाओं को बचाते हैं
• पेनिसिलीन के आविष्कारक कौन थे
- अलेक्जेडर पलेमिंग
• प्राणियों में आहार , श्वसन और संश्लेषण , तीन प्रमुख गुण हैं
- उपापचय के
• कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है
- रेयॉन
• रेशम तंतु , रोम , पिच्छ , नख तथा नखर निर्मित होते हैं
- किरेटिन से
• कौन - सा पादप रेशा , तने से प्राप्त होता है
- सनई
• कौन - सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है
- मेंढ़क
• मेंढ़क के कायान्तरण में
- त्वचा खुरदरी हो जाती है
• कौन - से जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते हैं
- हाइड्रा
• एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते है
-उपपरजीविता
• एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए
- तरल नाइट्रोजन में
• गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है
- होल्सटाइन
• क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है
- आलू में
• कौन - सा जीवित ऊतक , उच्चवर्गीय पौधों में , जैव पोषक वाहक का कार्य करता है
- फलोयम
• आँख की सुग्राहकता किन रंगों के लिए सबसे अधिक होती है
- पीला एवं हरा
• थमॉस्कोप , प्रारंमिक थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था
- गौलिलियो
• इ लेक्ट्रॉन किर ण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है , जिस के द्वारा उपचार किया जाता है
- विशेष प्रकार के कैंसर का
• दंत विशेषज्ञ का शीश होता है
- नतोदर शीशा
• एक दंत चिकित्सक द्वारा रोगी के दाँतों की जांच के लिए प्रयुक्त दर्पण है
-अवतल
• किसमें पित्ताशय नहीं होता
- चूहा
• सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है , एक
- यीस्ट
• वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की
- कुत्ता
• अस्पतालों में मद निश्चेतक क रूप में प्रयुक्त गैस है
- नाइट्रस आक्साइड
• किस पदार्थ पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक के रूप में उपयोग में लाया जाए
- एरिथ्रोपोईटिन
• मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किसके प्राप्त होता है
-नीम
• अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है
- शशक अथवा बकरे की एक प्रजाति से
• दीमक को यह भी कहते हैं
- श्वेत चींटी
