16. मानव शरीर के तंत्र
• पीयूष ग्रन्थि कहाँ पर होती है ?
- मस्तिष्क में
• औसत मानव मस्तिष्क का वजन लगभग कितना होता है ?
-1.46 किलोग्राम
• ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ?
- म स्ति ष्क (Brain)
• ' एन्जाइम ' मूल रूप से क्या है ?
- प्रोटीन
• उपापचय क्या है ?
- जैव अणु का संश्लेषण टूट जाना
• कौन - सा प्रकिण्व ( एन्जाइम ) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?
- पेप्सिन
• आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है ?
- कार्निया में
• अंधेरे में देखने की आँख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन क कारण होती है , जिसका नाम है
- रो डोप्सिन
• स्तनपायी जीवों की त्वचा में पाई जाने वाली कौन - सी संरचना शरीर को गर्म रखने में प्रत्यक्ष रूप से मदद करती है ?
- लसीका वाहिनियां
• सामान्य मानव में पाए जाने वाले गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
-46
• वयस्क मानव को मस्तिष्क का वजन लगभग कितना होता है ?
-1200 से 1300 ग्राम
• पुरुष में अस्थियों की कुल संख्या कितना होती है ?
-206
• वह रूधिर वाहिका कौन - सी है , जो जिगर को ऑक्सीजन रूधिर ले जाती है ?
- यकृत धमनी
• तंत्रिका तंत्र का कौन - सा भाग आंतरिक अंगों की क्रियाओं को नियंत्रित करता है ?
- मेडुला ऑब्लांगेटा
• मानव शरीर में श्वसन कार्य का कन्द्रीय नियंत्रण कहां से होता है ?
- मेडुला ऑब्लांगेटा
• एक अनिषेचित मानव अंडे में सामान्यत : होता है
- एक x क्रोमोसोम
• मानवों का एक मिनट में लगभग कितनी बार हृदय स्पंदन होता है ?
-72 बार
• मानव मस्तिष्क का कौन सा अंग निगलने और उगलने का नियामक कद्र है ?
- मेडुला ऑक्लोंगेटा
• ' गति प्रेरक " ( पेस - मेकर ) किससे संबंधित है ?
- हदय से
• जब मानव हृदय में बाएँ निलय का संकुचन होता है , तो रक्त किसकी तरफ जाता है ?
- महाधमनी
• हृदय की एक धड़कन में लगभग कितना समय लगता है ?
-0.8 सेकंड
• सबसे पहली आोपन हार्ट सर्जरी किसने की ?
-क्रिश्चियन बनार्ड
• प्रतिदिन सामान्यतः हमारे हृदय को कपाट ( वाल्व ) लगभग कितनी बार खुलते और बन्द होते हैं ?
-100 ,000 बार
• ई . सी . जी . किसकी गतिविधि को दर्शाता है ?
- हदय
• शरीर का वह कौन - सा अंग है जो कभी विश्राम नहीं लेता ?
- हृदय
• प्रतिवर्ती ( रिफ्लैक्स ) क्रियाओं का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ?
- मेरूरज्जु
• मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि कौन - सी है ?
-उरू - अस्थि
• किस कोशिका से इंसुलिन संस्रावति होता है ?
- बीटा कोशिका
• गुर्दै को रक्त पूर्ति करने वाली रूधिर वाहिका क्या है ?
- वृक्क धमनी
• मानव शरीर में कौन - सा अंग ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?
- यकृत
• जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब मुख्यत : कौन - सा अंग काम नहीं कर रहा होता है ?
- यकृत
• एक वयस्क मानव में सामान्यत : कितने चर्वणक होते हैं ?
-12 चर्वणक
• फेफड़े से हृदय को लिए रक्त को ले जाने वाली रूधिर वाहिका को क्या कहा जाता है ?
- फ्फुफ्फुस शिरा
• फेफड़े को ढकने वाली झिल्ली को क्या कहा जाता है ?
- फ्फुफ्फुसावरण
• सपाट - अस्थियां कहां होती है ?
- खोपड़ी में
• शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि कहाँ होती है ?
- जबड़े में
• एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन किसकी वृद्धि को नियन्त्रित तथा उत्तेजित करते है ?
-स्तज ग्रन्थि
• भ्रूण विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?
- बीजाण्डासन
• ' स्वेदन ' किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
- शरीर के तापमान को विनियमित करने के लिए
• कौन - सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?
- दन्तवल्क ( इनैमल )
• कान की कितनी हड्डियां होती हैं ?
-6
• कौन - से समजात अंग है ?
- घोड़े और आदमी का अग्रपाद
• मानव शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका कौन सी है ?
- महाधमनी
• कौन सा अंत : स्रावी ( एन्डोक्राइन ) है और बहि : स्रावी ग्रंथि है ?
-अग्न्याशय
• किसका संबंध वृक्क अव्यवस्था के साथ है ?
- अपोहन ( डाड़लिसिस )
• मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
-36.9° सेल्सियस
• पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है ?
- मस्तिष्क के आधार में
• श्वसन प्रक्रिया में मुक्त होती है :
- ऊर्जा
• सेल ( कोशिका ) का ' पॉवर प्लांट ' किसको कहा जाता है ?
- माइटोकॉण्ड्रिया को
• वायव्त्रीय शवसन (Aerobic respiration) fiċħżIT कों चाहिए :
- ऑक्सीजन (Oxygen)
• पित्त मानव शरीर के किस अंग में बनता है ?
- यकृत में
• हमारे शरीर में धमनियों का क्या काम है ?
- हृदय से रूधिर का वहन करना
• मानवों में लिंग का निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
- गुणसूत्रों द्वारा
• पुरुष में यूरिया कहाँ बनता है ?
- यकृत में
• एन्जाइम एक समूह होता है :
- प्रोटीनों का
• स्वस्थ हृदय को लिए व्यक्ति को क्या लेना चाहिए ?
- संतुलित आहार पर्याप्त निद्रा और सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम
