17. अंतः स्रावी ग्रंथियां , हार्मोन
• यदि किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाने को दी जाएं तब भी उसके रक्त में शर्करा का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है। इसका कारण यह कि प्राणियों के मामले में
-अग्नाशय के हार्मोन ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करते हैं
• अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा
-इन्सुलिन और ग्लुकागॉन नहीं बनेंगे
• अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिये उत्तेजित करने वाला हारमोन कौन है
-सिक्रिटिन
• मधुसूदनी (इन्सुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक
-पेप्टाइड है
• इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद है
-जस्ता
• किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है
-इन्सुलिन
• इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है
-आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
• मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
-अग्न्याशय में
• इन्सुलिन एक प्रकार का
-हार्मोन है
• कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
-इन्सुलिन
• इन्सुलीन प्राप्त होता है
-डहेलिया की जड़ों से
• शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
-यकृत में
• मां और शिशु के बीच गले लगना या चूमना किस हार्मोन के मोचन को प्रेरित करता है
-ऑक्सीटोसिन
