UPPSC Pre Paper 2016
21. ल्यूकैमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोत्तरी होती हैः
(a) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(b) प्लेटलेट की संख्या में
(c) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
(d) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
22. जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीड़ित हैः
(a) बुलिमिया से
(b) मधामेह से
(c) ऐनोरेक्सिया नर्वोसा से
(d) अतिअम्लता से
23. मानव रक्ताधान के लिए कौन सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता यूनिवर्सल डोनर होता है?
(a) ठ़ समूह
(b) व् समूह
(c) ।ठ समूह
(d) । समूह
24. निम्नलिखित में से कौन जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है/होते हैं?
(a) ओजोन
(b) क्लोरीन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरैमीन
(d) उपर्युक्त सभी
25. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है?
(a) आयोडीन:131
(b) सोडियम:24
(c) पळॉस्पळोरस:32
(d) कोबाल्ट:60
26. भारतीय पशु:चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित हैः
(a) बरेली में
(b) मथुरा में
(c) करनाल में
(d) पटना में
27. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण हैः
(a) लाइकोपिन की उपस्थिति
(b) कैप्सेइसिन की उपस्थिति
(c) कैरोटीन की उपस्थिति
(d) ऐन्थोसायनिन की उपस्थिति
28. निम्नलिखित भोज्य पदार्थ में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
(a) चावल
(b) दूधा
(c) अंडा
(d) सोयाबीन
29. एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कान सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है?
(a) केन्डीडा एल्बीकेन्स
(b) सैकरोमाइसीज सेरेविसी
(c) कैन्डीडा स्लूपळी
(d) ल्यूकोस्पोरीडियम पळ्राइजीडियम
30 बायोगैस संयं से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन सी गैस ईंधान गैस के रूप में उपयोग में आती है?
(a) ब्यूटेन
(b) प्रोपेन
(c) मीथेन
(d) एथेन
भारतीय इतिहास तथा संस ्कृति
31. कलिंग युद्व का विवरण हमें ज्ञात होता है।
(a) 13वें शिलालेख द्वारा
(b) रूम्मिनदेई स्तम्भ लेख द्वारा
(c) ह्वेनसांॅग के विवरण द्वारा लेख
(d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
32. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं:
(a) सराय नाहर राय से
(b) दमदमा से
(c) महदहा से
(d) लंघनाज से
33. ’पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधिा थी:
(a) समुद्रगुप्त की
(b) राजेन्द्र प्रथम की
(c) अमोघवर्ष की
(d) गौतमीपु= शातकर्णी की
34. विक्रमशिला विहार’ का संस् थापक कौन थ?
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(c) धार्मपाल
(d) महिपाल
35. कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
(a) वारंगल
(b) नागलापुर
(c) उदयगिरि
(d) चन्द्रगिरि
36. जहांगीर ने मुख्यतया निम्नलिखित में से किस कला को संरक्षण दिया था?
(a) चिकला
(b) स्थापत्य कला
(c) मूर्तिकला
(d) संगीत कला
37. ’गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
(a) मो- गौरी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
38. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लाला कलावन्त से हिन्दू संगीत की शिक्षा ली?
(a) हुमायूं
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहां
39. मुगलकाल में जिस मदरसे ने ’मुस्लिम न्याय:शास्=’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित थाः
(a) लखनउळ में
(b) दिल्ली में
(c) सियालकोट में
(d) हैदराबाद भारत में
40. किस वर्ष बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
(a) 1527 ई.
(b) 1526 ई.
(c) 1525 ई.
(d) 1524 ई.