UPPSC Pre Paper 2016
41. सर टामस मुनरो किन वर्षों में मद्रास के गवर्नर रहे?
(a) 1820 : 1827 ई.
(b) 1819 : 1826 ई.
(c) 1822 : 1829 ई.
(d) 1818 : 1825 ई.
42. विन्धय क्षे= के किस शिलाश्रय से सर्वाधिाक मानव कंकाल मिले हैं?
(a) मोरहना पहाड-
(b) घघरिया
(c) बघही खोर
(d) लेखहिया
43. पश्चिमी भारत के डी-के- कार्वे का नाम निम्नलिखित में से किस सन्दर्भ में आता है?
(a) सतीप्रथा
(b) बाल शिशु हत्या
(c) स्=ी शिक्षा
(d) विधावा पुनर्विवाह
44. भारतीय गौरव यश का अन्तिम सूर्य किसके लिये प्रयुक्त हुआ?
(a) शिवाजी
(b) पृथ्वीराज
(c) राणा प्रताप
(d) हेमू
45. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट के उपयोग से सही उत्तर चुनिएः
| सूची-I |
| सूची-II |
(a) | प्रथम कर्नाटक युद्व | 1. | पेरिस की सन्धिा से अंत |
(b) | तृतीय कर्नाटक युद्व | 2. | ब्रिटिश की हार |
(c) | तृतीय कर्नाटक युद्व | 3. | अनिर्णायक युद्व |
(d) | प्रथम मैसूर युद्व | 4. | एक्स ला चैपल की सन्धिा से अन्त |
कूटः
A B C D
(1) 1 3 4 2
(2) 2 4 1 3
(3) 4 1 3 2
(4) 3 1 4 2
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
46. ’खिलापळत आन्दोलन’ के प्रमुख नेता निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) मौलाना मोहम्मद अली और सौकत अली
(b) मोहम्मद अली जिन्नाह और सौकत अली
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रपळी अहमद किदवई
(d) रपळी अहमद किदवई और सौकत अली
47. देवबन्द आन्दोलन, यू.पी. संयुक्त प्रान्त में किस वर्ष में आरम्भ हुआ था?
(a) 1900 ई.
(b) 1888 ई.
(c) 1885 ई.
(d) 1866 ई.
48. मोतीलाल नेहरू और सी-आर- दास द्वरा 1923 ई. में गठित पार्टी का नाम क्या था?
(a) इण्डिपेंडेंस पार्टी
(b) गदर पार्टी
(c) स्वराज पार्टी
(d) इण्डियन नेशनल पार्टी
49. लार्ड डलहौजी की ’विलय:नीति’ का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?
(a) झांसी
(b) सतारा
(c) करौली
(d) सम्बलपुर
50. अंग्रेजों के विरूद्व खान अब्दुल गपळ्पळार खान द्वारा प्रारम्भ्। किये गये आन्दोलन का क्या नाम था?
(a) लाल कुर्ती रेड शर्ट
(b) क्विट इंडिया
(c) खिलापळत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. निम्नलिखित में से किसके विरोधा में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ’नाइटहुड’ का परित्याग कर दिया था?
(a) रौलेट ऐक्ट
(b) जलियांवाला बाग जनसंहार
(c) साइमन कमीशन
(d) क्रिप्स मिशन
भारतीय राजव्यवस्था
52. अनुच्छेद:249 के खण्ड 1 के अन्तर्गत पारित प्रस्ताव निम्नलिखित में से किससे अधिाक समय के लिये प्रवृत्त नहीं रहेगा?
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छः माह
(d) एक वर्ष
53. सरकारिया आयोग निम्नलिखित सम्बन्धा में से किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?
(a) प्रधान मऩ् तथा राष्टपति के मधय
(b) विधायिका तथा कार्यपालिका के मधय
(c) केन्द्र तथा राज्यों के मधय
(d) कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के मधय
54. राज्य वित्त आयोग है, एकः
(a) विधिाक संस्था
(b) असांविधिाक संस्था
(c) संवैधानिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अन्तर्राष्टीय समझौतों के प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है?
(a) अनु- 249
(b) अनु- 250
(c) अनु- 252
(d) अनु-253
56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिये प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 320
(b) अनुच्छेद 322
(c) अनुच्छेद 324
(d) अनुच्छेद 326
57. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ’संविधान के आधारभूत ढांॅचे’ के सिद्वान्त को स्पष्ट किया है:
(a) गोलीकनाथ वाद 1967 में
(b) सज्जन सिंह वाद 1965 में
(c) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
(d) केशवानन्द भारतीवाद 1973 मे
58. निम्नलिखित में से कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबन्धा करने को अधिाकृत है?
(a) राज्य का राज्यपाल
(b) राज्य का विधान मण्डल
(c) भारत की संसद
(d) भारत का राष्ट्रपति
59. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धा प्रावधान दिये गये हैं?
(a) IX
(b) VI
(c) III
(d) IV
60. पंचायती राज व्यवस्था अपनायी गयी थीः
(a) लोगों को राजनैनिक जागरूकता प्रदान करने हेतु।
(b) लोकतं= की शक्तियों के विकेन्द्रीकरण के लिए।
(c) कृषकों को शिक्षित करने के लिए।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।