UPPSC Pre Paper 2016
141. भारत की जलवायु परिवर्तन कर प्रथम राष्टऽीय क्रिया योजना प्रकाशित हुईः
(a) 2008 ई. में
(b) 2012 ई.में
(c) 2014 ई.में
(d) 2015 ई. में
142. उर्वरक के अत्यधिाक प्रयोग से होता है
(a) मृद प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) उपर्युक्त सभी
143. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तं= है?
(a) धान का खेत
(b) वन
(c) घास का मैदान
(d) झील
144. खाद्य श्रृंखला Food चेन में मानव हैः
(a) एक निर्माता
(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता
145. जैव विविधता के Ðस का मुख्य कारण हैः
(a) आवासीय प्रदूषण
(b) विदेशज प्रजातियों का समावेश
(c) अत्यधिाक दोहन
(d) प्राकृतिक आवासीय विनाश
146. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा अधिानियम वन्य जीवों को संरक्षण प्रदान करता है?
(a) वन्य जीव संरक्षण अधिानियम:1972
(b) वन्य संरक्षण अधिानियम:1982
(c) पर्यावरण संरक्षण अधिानियम:1996
(d) पश्चिम बंगाल वन्य जीव संरक्षण अधिानियम 1959
उत्तर प्रदेश विशेष
147. 2014 : 15 में भारत देश के निर्यात में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी का परास हैः
(a) 4 से 5 प्रतिशत
(b) 5 से 6 प्रतिशत
(c) 6 से 7 प्रतिशत
(d) 7 से 8 प्रतिशत
148. निम्नलिखित पंचायतों में से किसे किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?
1. नगर पंचायत 2. ग्राम पंचायत
3. क्षे= पंचायत
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिएः?
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3 सभी
149. एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर अवस्थित है?
(a) खतौली
(b) बलरामपुर
(c) बुलन्दशहर
(d) नजीबाबाद
150. उ.प्र. में सॉफ्टवेयरतथा बिजिनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित हैः
(a) मेरठ में
(b) कानपुर में
(c) नोएडा में
(d) वाराणसी में