UPPSC Pre Paper 2016
121. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें 112वर्ष की बुजुर्ग महिला नौरोजी देवी को ग्राम प्रधान चुना गया है?
(a) मउळ
(b) गाजीपुर
(c) आजमगढ
(d) जौनपुर
122. रघुवीर चौधारी ने, जिन्हें हाल ही में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है, जिस साहित्य का सम्पन्न किया है, वह हैः
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) कन्नड
(d) हिन्दी
123. चौंसठवीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता पिया अलाेजो बुर्टज़बेक संबंधिात हैं:
(a) फिलिपीन्स से
(b) कोलम्बिया से
(c) यू-एस-ए- से
(d) पळ्रान्स से
124. अभी हाल में भारतीय रेलवे में एक सुनियोजित घोटाला पकड़ा गया। यह भ्रष्ट आचरण घोटाला संबंधिात हैः
(a) रेलवे प्लेटपळार्म एवं बोगियों में नकली खाद्य सामग्री के विक्रय से।
(b) रेलवे के ब्रान्ड जल ’रेल नीर से।
(c) मानक से कम की विद्युत सामग्री की आपूति से।
(d) टऽेनों द्वारा ढुलाई की जाने वाली सामग्री के कम या अधिाक बीजक तैयार करने से।
125. भारत ने बराक:8 मिसाइल नेक्स्ट जेनरेशन निम्नलिखित में से किस दश के सहयोग से विकसित की है?
(a) रूस
(b) यू-एस-ए-
(c) इजरायल
(d) पळ्रान्स
126. निम्नलिखित में से किस देश में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिाकार दिया गया तथा उन्होंने इतिहास बनाते हुए 2015 के चुनाव में 13 सीटें जीतीं?
(a) इराक
(b) जॉर्डन
(c) सउळदी अरब
(d) टर्की
127. निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा ’सिम्पली क्लिक’ क्रेेडिट कॉर्ड योजना प्रारम्भ की गयी है?
(a) आई.डी-बी-आई.
(b) आई.सी-आई.सी-आई.
(c) बी-ओ-बी-
(d) एस-बी-आई.
विविध
128. आन्तरिक सुरक्षा अकादमी अवस्थित हैः
(a) माउण्ट आबू
(b) नासिक
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
129. विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?
(a) 32
(b) 25
(c) 2.4
(d) 22
130. पुस्तक ’कारगिलः टर्निंग द टाइड’ लिखी हैः
(a) मोहिंदर पुरी ने
(b) अनीता नैयर ने
(c) चेतन भगत ने
(d) दुर्जाय दत्त ने
131. भारतीय पर्यटन के ’स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैः
(a) आगरा, दिल्ली तथा जयपुर
(b) मथुरा, आगरा तथा ग्वालियर
(c) आगरा, कानपुर तथा लखनउळ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
132. राष्टऽीय डे यरी अनुसंधान संस्थान स्थापित हैः
(a) करनाल में
(b) हिसार में
(c) आनन्द में
(d) जयपुर में
133. मानव:सादृश लधाुतम कपि हैः
(a) गिबन
(b) चिम्पैंजी
(c) गोरिला
(d) ऑरैन्गूटान
134. ’दि रूट्स ऑपळ एन्सियन्ट इण्डिया’ के लेखक थेः
(a) डी-के- चक्रवर्ती
(b) डी-पी- अग्रवाल
(c) डब्ल्यू- ए- पळेअरसर्विस
(d) ए-घोष
जनसंख्या, पर्यावरण, नगरीकरण
135. हाल ही में जारी 2011 की जनगणना से सम्बन्धिात अतिरिक्त आंकड़ों के अनुसार भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिंगानुपात है?
उत्तर : (b)
उत्तर (b):
136. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित राज्यों में से सबसे अधिाक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
137. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
दशक | जनसंख्या की दशकीय वृद्वि दर प्रतिशत में |
(a) 1971-81 | 24.66 |
(b) 1981-91 | 23.87 |
(c) 1991-2001 | 21.54 |
(d) 2001-2011 | 19.05 |
138. जनगणना आंकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगीः
(a) 27 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 29 वर्ष
(d) 30 वर्ष
139. जनसंख्या के निम्नलिखित में से किस अंग को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(a) सीमान्त कृषक
(b) भूमिहीन कृषि श्रमिक
(c) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
(d) अर्द्वशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति
140. सर्वाधिाक जैव:विविधाता पाई जाती हैः
(a) दुण्डऽ में
(b) शंकुधारी वनों में
(c) उष्णकटिबंधाी वर्षा वनों में
(d) शीतोष्ण वनों में