BPSC (Pre) 1999
81. दुर्लभ मुद्रा का आशय उस मुद्रा से है जो
(a) वहन करने में बहुत कठिन है।
(b) कमाने में बहुत कठिन है।
(c) विकसित देशों का हैै।
(d) विकासशील देशों का है।
उत्तर (c)
82. नाबार्ड उधार देता है:
(a) कृषि के व्यष्टिक को
(b) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(c) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(d) कृषि के लिए राज्य सरकारों को
उत्तर (c)
83. W.T. O अस्तित्व में आया:
(a) जनवरी, 1994
(b) जनवरी, 1995
(c) जनवरी, 1996
(d) जनवरी, 1997
उत्तर (b)
84. भारत में योजना अवकाश होना ही चाहिए:
(a) 1964-69
(b) 1966-69
(c) 1974-79
(d) 1976-79
उत्तर (b)
85. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे ग्रामीण बैंकों के रूप में पुकारा जाता है, वर्गीकृत है:
(a) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(b) वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं के रूप में
(c) अनिर्धारित बैंकों से
(d) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से
उत्तर (d)
86. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन देता है:
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद
(b) संसद
(c) योजना आयोग
(d) योजना मंत्रालय
उत्तर (a)
87. योजना आयोग है एक.
(a) संवैधानिक निकाय
(b) तदर्थ निकार्य
(c) असंवैधानिक निकाय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
88. ग्रांड केनियन है:
(a) एक खड्ड
(b) एक बड़ा तोप
(c) एक नदी
(d) एक पुराना तोप
उत्तर (a)
विज्ञान
89. पुरुष जीन संघटन होता है:
(a) Xx
(b) XY
(c) X
(d) Y
उत्तर (b)
90. निम्न रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता होता है:
(a) B
(b) O
(c) A
(d) AB
उत्तर (b)
91. प्रकाश संश्लेषण होता है:
(a) रात्रि में
(b) दिन में और रात्रि में
(c) दिन में अथवा रात्रि में
(d) केवल दिन में
उत्तर (d)
92. प्रकाश-संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक हैः
(a) O2
(b) CO
(c) H2
(d) CO2
उत्तर (d)
93. जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया?
(a) न्यूटन
(b) आइन्सटीन
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) लेमार्क
उत्तर (d)
94. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था:
(a) मिल रे
(b) खुराना ने
(c) डी. वेरिस ने
(d) कोल्विन ने
उत्तर (b)
95. पानी का घनत्व अधिकतम होता है:
(a) 40C पर
(b) 40K पर
(c) 40F पर
(d) 40C पर
उत्तर (a)
96. किस धातु से बनाया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) एल्यूमीनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
97. भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध होती है:
(a) उड़ीसा
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) बिहार
उत्तर (d)
98. निम्न गैस अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं:
(a) H2
(b) SO2
(c) N2
(d) CI2
उत्तर (b)
99. प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है:
(a) 3 × 1010 मी./से.
(b) 3 × 108 मी./से.
(c) 3 × 108 किमी./से.
(d) 3 × 108 प्रकाश वर्ष
उत्तर (b)
100. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
(a) H2 CO3
(b) HNO3
(c) H2 SO4
(d) HCL
उत्तर (c)